ग्राम खर्रा में पुरुष वर्ग ने पेश की मिसाल, माताओं-बहनों को करू भात खिलाया

गुरूर। ग्राम खर्रा (दर्रा) में इस तीज पर्व पर पुरुष वर्ग ने एक मिसाल पेश की। यहां पुरुषों ने 6 प्रमुख ग्रामीणों के नेतृत्व में तीज की रात करू भात का आयोजन किया। साथ ही खेलकूद का भी आयोजन हुआ। आयोजन में
प्रमुख रूप से हीरामन साहू, रमेश यादव, अशोक कुमार साहू, ललित साहू, ठाकुर राम पटेल,सुरेश पटेल, खेमू साहू, नोहर ठाकुर का सहयोग रहा। वहीं इस आयोजन की सराहना करते हुए हिन्द सेना के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने कहा ऐसा आयोजन माताओं बहनों के सम्मान में हर साल व हर गांव में होने चाहिए।

You cannot copy content of this page