डौंडी में दूसरे दिन भी हड़ताल में डटे, स्कूलों में फाइलेरिया अभियान फेल

डौंडी| आदिवासी अंचल डौंडी के धरना स्थल पुलिस ग्राउंड में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले चौथे चरण अनिश्चित कालीन हड़ताल द्वितीय दिवस भी जारी रहा। संयोजक वीरेंद्र देशमुख, सचिव प्रहलाद कोसमा ने बताया आज विभिन्न विभागों के कर्मचारी-अधिकारी किसी कारणवश पहले दिन सम्मिलित नही हो पाए थे वे सभी आज भारी संख्या में हड़ताल में सम्मिलित हुए। सरकारी अमले के हड़ताल में जाने से प्रशासनिक एवं शैक्षिक गतिविधिया पूरी तरह चरमरा गई है। सहायक शिक्षक फेडरेशन के उपाध्यक्ष बसंतमणी साहू, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सह संयोजक लेख राम साहू कोषाध्यक्ष शमशेर बेग मिर्जा , स्वास्थ्य विभाग से रेखु राम साहू, राजेंद्र हरदेल ने कहा प्राथमिक /माध्यमिक विद्यालयों में 22 अगस्त से मासिक आंकलन एवम बच्चो को कृमि व फाइलेरिया गोली खिलाने के कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन हड़ताल के कारण यह कार्य बाधित है। सरकार के कर्मचारियों के प्रति इस रवैय्ये को देख आक्रोशित हड़तालियो ने अपनी तकलीफ़ों के लिए जवाबदार सरकार पर जमकर बरसे। डीए में कटौती, देय तिथि से न देना , उल जुलूल तिथि देख आक्रोशित कर्मचारी सरकार को कह रहे हैं ऐसी परम्परा को बंद करें। कर्मचारी अधिकारियों के हक अधिकार में डाका न डालें।
कर्मचारी अधिकारियों के हड़ताल में जाने से छत्तीसगढ़ के आम नागरिकों के हलाकान होने की जवाबदार केवल और केवल सरकार है। हड़तालियो ने कहा जब तक मांगे पूर्ण नही होती तब तक अनिश्चत कालीन हड़ताल जारी रहेगी। द्वितीय दिवस हड़तालियो को जीआर सोरी, शिल्पी राय, सोमा विश्वास, कन्हैया लाल कुरपाल, रेखु राम साहू, सुन्दर राम मरकाम, अजय सिंह, आरआईसाहू, शशि देशमुख ने सम्बोधित किया।