24 अगस्त को करेंगे भाजयुमो मुख्यमंत्री निवास का घेराव, जिले में तैयारी के लिए प्रभारी नियुक्त
बालोद| भारतीय जनता युवा मोर्चा के आह्वान पर 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाना है। जिसमें जिला किसान मोर्चा ने निर्णय है कि उक्त घेराव समस्त मंडल स्तर के कार्यकर्ता अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे । इस संबंध में जिला अध्यक्ष तोमन साहू ने कहा कि किसान भाई, युवा,बेरोजगार, भ्रष्टाचार से युक्त सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बुनियादी तंत्र को सजग बनाने के लिए हमें कमर कसकर चेतावनी भरे अंदाज में अपनी उपस्थिति प्रदान करना है। किसान मोर्चा के समस्त साथियों से अपील किया गया है कि अपने आत्मसम्मान की रक्षा और सुरक्षा के लिए 1 दिन का वक्त देकर कार्यक्रम को सफल बना कर अपनी सहभागिता निभाए। इसी परिपेक्ष में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला प्रभारी एवं मंडल प्रभारियों बनाए गए हैं। जो अपने मंडलों में अधिक से अधिक संख्या में किसान मोर्चा के साथी का उक्त कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
इन्हें बनाया गया है प्रभारी
जिला प्रभारी- मनोहर सिन्हा
बालोद ग्रामीण – टुकेश्वर पांडे
बालोद शहर – डोमेंद्र साहू
गुरुर – लीलाराम सोनबोईर
गुंडरदेही- हेमंत साहू
खेरथा – रमेश सोनवानी
अर्जुंदा- रोमन सोनकर
डौंडीलोहारा – मदन साहू
डौंडी – विजय सोनकर
दल्लीराजहरा – टीका राम सांवरे