अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज खोलने की शुरुआत शिक्षा के क्षेत्र में दूरदर्शी कदम- चंद्रप्रभा सुधाकर

बालोद| अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत कर भूपेश बघेल सरकार ने बारहवीं के बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोलने की घोषणा करते हुए प्रारम्भिक स्तर पर दस कॉलेज खोलने का निर्णय लिए है जो कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय है l उक्त विचार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से व्यक्त करते हुए कहा कि इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोलने से आत्मानंद स्कूलों में पढ़ने वालों बच्चों एवं अभिभावकों को बारहवीं के बाद आगे पढ़ाई के लिए चिंता थी जो दूर हो गई. प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक मिशाल क़ायम किया जा रहा है. अब गांव देहात के गरीब मध्यम वर्ग के बच्चे भी कम खर्च पर अच्छी पढ़ाई कर सकेंगे. जिससे परिवार के साथ-साथ प्रदेश की भी प्रगति होगी l मुख्यमंत्री के द्वारा अंग्रेजी माध्यम कॉलेज खोलने का निर्णय स्वागतेय है.

You cannot copy content of this page