मोबाइल मेडिकल यूनिट ने वृद्धाश्रम में किया स्वास्थ्य परीक्षण
बालोद|मोबाइल मेडिकल यूनिट बालोद के कर्मचारियों द्वारा सोमवार को बालोद स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचकर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान वृद्धों का बीपी, शुगर सहित अन्य जांच की गई। मोबाइल यूनिट द्वारा खानपान की जानकारी भी ली गई। साथ ही परामर्श भी दिया गया। इसके अलावा वार्ड 3,4 गाँधी भवन चौक के पास बालोद वार्ड 12, बंधिया पारा डौंडी में लगाया गया। कैम्प में मरीजों की संख्या 146 रही। 28 मरीजो का लैब टेस्ट हआ।146 मरीजो को दवा वितरण किया गया। नगर पालिका बालोद के वार्ड नं 3 व 4 गांधी भवन चौक के पास लगाए गए कैम्प में मरीजों की संख्या 101 रही। 24 मरीजो का लैब टेस्ट हआ।
101 मरीजो को दवा वितरण किया गया। इस दौरान एक मरीज को कोविड टेस्ट के लिए रेफर किया गया। जिला समन्वयक कपिल देव साहू ,डॉ मो. अंसारी, एपीएम संदीप वर्मा, लैब टेक्नीशियन माया यादव, नर्स निकिता मोजेस, फार्मासिस्ट राहुल, ड्राइवर भागवत राम का योगदान रहा. अभी तक जिले में संचालित 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लगभग 21000 मरीजों का उपचार निःशुल्क किया जा चुका है। उक्त गाड़ी के अन्दर 41 प्रकार का लैब टेस्ट और सारी सुविधाएं हैं.