महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेसियों ने की चौपाल, बांटे पंपलेट

बालोद। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू के नेतृत्व में बस स्टैंड गुंडरदेही में महंगाई पर चर्चा(महंगाई चौपाल) आयोजित की गई। जिसमें दुकानदारों एवं ग्राहकों को पाम्पलेट वितरण किया गया। साथ ही मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित की गई। सभी वक्ताओं ने बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी पर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गुंडरदेही जनपद पंचायत की अध्यक्ष सुचित्रा साहू,डॉ नारायण साहू,रामस्वरूप साहू,के के राजू चन्द्राकर, डॉ प्रज्ज्वल प्रसन्नो,जनपद सदस्य रमादेवी ठाकुर,महामंत्री तामेश्वर देशमुख,मोंटू चन्द्राकर,न पं उपाध्यक्ष गौकरण सोनकर,एल्डरमैन लिखन निषाद,बलराम गुप्ता,लक्ष्मी सोनकर,सोहन सोनी,रेवा ठाकुर,जोन अध्यक्ष तरुण साहू,सेक्टर प्रभारी डोमन देशमुख,डॉ मानसिंह सार्वा,तरुण पारकर, बलराम अंगारे,पवन सिन्हा, बैजनाथ साहू,अभिषेक यादव,शिवकुमार साहू,निजानंद चन्द्राकर,गोपी साहू,रूपचंद जैन,डुपेंद्र साहू,अमृतानंद सिन्हा,उत्तम सोनकर,युवा कांग्रेस के आसिफ गहलोत,कुलेश्वर तिवारी,धर्मेंद्र साहू,लवकेश यदु,संजय यादव,हेमंत पटेल,धनुष निषाद,गजानंद सिन्हा, संतोष ठाकुर,राजेश भारती,दिलीप बारले,वेदप्रकाश सेन,कुलदीप कोर्सेवाड़ा,उमेन्द्र साहू,संजय अंगारे,श्रीराम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page