पुलिस की शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक पहल- पूना वेश (नवा अंजोर)- निशुल्क पुस्तकालय एवं अध्ययन कक्ष कोयलीबेड़ा में शुरू
अंतागढ़/कांकेर| पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी , उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर बालाजी राव के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ खोमन सिन्हा के निर्देशन में ,एसडीओपी अंतागढ़ अमर सिदार व थाना प्रभारी चाणक्य नाग के पर्यवेक्षण में जिला पुलिस कांकेर द्वारा अति नक्सल संवेदनशील क्षेत्र कोयलीबेड़ा में निशुल्क पुस्तकालय व अध्ययन कक्ष का उत्घाटन किया गया। उक्त पुस्तकालय उन बच्चो के लिए मिल का पत्थर साबित होगा जो कम आय के कारण घर से बाहर शहर में कोचिंग नही कर पाते व घर छोटे होने के कारण घर में पढ़ाई नहीं कर पाते । जिन्हे पुस्तक व उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता।
इसमें निम्न सुविधाएं होंगी:-
- CGPSC, UPSC, VYAPAM की अद्यतन पुस्तक।
- 2.विभिन्न परिक्षाये जैसे पटवारी, आरक्षक, शिक्षक, बैंकिंग,SSC, केंद्रीय बल, लिपिक आदि की पुस्तकें।
- 24× 7 बिजली व पानी की सुविधा।
- मेडिकल तथा इंजीनियरिंग प्रवेश की पुस्तकें।
- चयनित अधिकारियों द्वारा सेमिनार
- उक्त लायब्रेरी से आसपास के 5-6 पंचायतों के अभिर्थियो को सीधा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में कोयलीबेड़ा जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत, कोयलीबेड़ा,उदनपुर,तुरशानी , किसेकोडी, कोड़ो सालहेभाट, सुलंगी के सरपंच , गयाता,पटेल, प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र, स्कुली बच्चे, तथा एसडीओपी भानुप्रतापपुर अंतागढ़ अनुविभाग के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।