भीमकन्हार के 17 वार्डों में हुआ ध्वजारोहण, ग्रामीणों में दिखा देशभक्ति का जज्बा

बालोद। डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम भीमकन्हार में सरपंच सहित कुल 17 पंच है। सभी पंच और ग्रामीणों ने इस आजादी के पर्व में अपने अपने वार्ड में ध्वजारोहण कर एक मिसाल पेश की। हर घर तिरंगा अभियान को सार्थक करते हुए ग्रामीणों ने आजादी का 75 वां वर्षगांठ मनाया। इस दौरान सरपंच पोषण लाल साहू ने जहां ग्राम पंचायत परिसर में ध्वजारोहण किया। तो विभिन्न वार्डों के पंचों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में तिरंगा लहराया। जिसमें प्रमुख रुप से उप सरपंच फकीरचंद जैन, पंच हेमनाथ साहू, सुमन लाल चंद्राकर, डोमन लाल आमले, लाल सिंह, एन सी भुआर्य, कैलाश सिंह, बालाराम चनाप, सुशीलाबाई, चीनेश्वरी , अश्वनी खरे, डिलेश्वरी बरसेल, हिना साहू, हीरो बाई, नगीना चंदेल, कृष्णा जांगड़े, सुनीता साहू शामिल रहे। इस दौरान सचिव विष्णु कुमार सिन्हा सहित ग्राम पटेल हीरालाल मौजूद रहे। बारिश के बावजूद ग्रामीणों ने देशभक्ति का फर्ज निभाया। छाता लेकर ग्रामीणों ने अपने-अपने वार्डों में ध्वजारोहण किया।

You cannot copy content of this page