अरिहंत एकेडमी में अलंकरण समारोह का हुआ भव्य आयोजन, देखिए तस्वीरें
बालोद। नगर के प्रथम एवं एकमात्र सीबीएसई न्यू दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय अरिहंत एकेडमी बालोद में छात्र एसोशियन का गठन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय में प्रथम अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अतिथि के रूप में सामाजिक संस्था जैनत्व ग्रुप की अध्यक्षा बरखा सांखला एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। अलंकरण समारोह में विद्यार्थी परिषद की नवनिर्वाचित पद धारकों को बैच तथा पद पट्टिका लगाकर शपथ ग्रहण करवाया गया। जिसके उपरांत छात्र परिषद ने विद्यालय की बेहतरी के लिए ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अरिहंत एकेडमी के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर अतिथि गण तथा उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर जैनत्व ग्रुप की ओर से मेघा पारक ने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों तथा विद्यालय के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए अपनी समिति की ओर से विद्यालय को ₹5000 की राशि आशीर्वाद स्वरुप प्रदान की।
विद्यालय प्रबंधन समिति “श्री जैन सेवा संस्थान बालोद” की ओर से विद्यालय के प्राचार्य भूपेंद्र पांडे, समस्त शिक्षक गण तथा छात्र परिषद के सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।
विद्यालय परिषद के निर्वाचित सदस्यों की सूची इस तरह है –
हेड बॉय -सूर्यांश टावरी
हेड गर्ल -अनुष्का पांडे
वॉइस हेड बॉय -दर्शन व्यास
वॉइस हेड गर्ल -रिया जैन
कल्चरल कैप्टन -लोकिता मारकंडे
वॉइस कल्चरल कैप्टन -अरिष्ट जैन
स्पोर्ट्स कैप्टन -प्रतीक साहू
वॉइस स्पोर्ट्स कैप्टन -फाल्गुनी शर्मा
डिसिप्लिन कैप्टन -नवल टावरी
वॉइस डिसिप्लिन कैप्टन -स्पर्श जैन
इन्वेंटर हाउस
हाउस कैप्टन -अनिकेत नाहटा
वाइस हाउस कैप्टन -उज्जवल जैन
अचीवर हाउस
हाउस कैप्टन -अविरल नाहटा
वाइस हाउस कैप्टन -आन्या यादव
ग्लैडिएटर हाउस
हाउस कैप्टन -अनुज राठी
वाइस हाउस कैप्टन -दीक्षा जैन
फिलॉसफर हाउस
हाउस कैप्टन -चित्राल देशलहरे
वाइस हाउस कैप्टन -सिद्धार्थ गोलछा