November 22, 2024

9 महीने से सामाजिक अंकेक्षण कर्मचारियों को नहीं मिला मानदेय, मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बालोद। कुसुमकसा में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री अनिला भेड़िया के आगमन पर छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई रायपुर, जिला बालोद विकासखंड डौंडी के पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कर्मचारियों ने मांग रखी कि उन्हें सामाजिक अंकेक्षण के तहत 9 महीने का मानदेय अब तक नहीं मिला है।मनरेगा के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण का कार्य इनके द्वारा किया जाता था। लेकिन मानदेय की राशि प्राप्त नहीं होने से उनमें आक्रोश है। जल्द से जल्द मानदेय राशि दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में परसराम निषाद, युवराज साहू, हेमचन्द साहू, अभिषेक यादव, विनोद कुमार, दुर्गा, वीणा सिन्हा शामिल रहे।

You cannot copy content of this page