मप्र के प्रथम मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व पं रविशंकर शुक्ल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शहीद पं विद्याचरण शुक्ल की मनी जयंती

गुंडरदेही। ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू के नेतृत्व में मप्र के प्रथम मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व पं रविशंकर शुक्ल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शहीद पं विद्याचरण शुक्लजी के जयंती अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का पुण्य स्मरण किया गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ नारायण साहू, आलोक चन्द्राकर, के के राजू चन्द्राकर,महामंत्री तामेश्वर देशमुख, अनिल कटहरे,डॉ मानसिंह सार्वा,पवन सिन्हा,रूपचंद जैन,गोपीराम साहू,डुपेंद्र साहू,पूनम साहू,लिखन निषाद,लक्ष्मी सोनकर,रिजवान तिगाला,अमृतानंद सिन्हा,सरपंच श्रीमती निर्मला पाटिल,ज्योति यादव,नीता साहू,खिलेंद्र साहू,मनीष सार्वा,किशन पांड़े,रामसिंह साहू,उत्तम सोनकर,नरेश साहू,बिसेसर पटेल,संजय यादव,श्रीराम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page