बारिश में उखड़ी सड़क जगह-जगह गड्ढों में भर गया पानी, तालाब से नजारा, उठानी पड़ रही परेशानी
देवरीबंगला। अभी तो पहली बारिश हुई है। अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के दलदल में बदल गई है। इस कारण लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। इसके अलावा जो सड़कें कुछ समय पहले बनी थी वे पहली बारिश भी नहीं झेल सकी। जिससे इनमें गड्ढे देखने को मिल रहे हैं। लोगों का कहना है कि पूरी गर्मी इन सड़कों में गड्ढे भरने का काम नहीं किया गया। अब पूरी बरसात लोगों को ऐसे रास्तों से आना जाना पड़ेगा। क्योंकि बरसात के दिनों में ना तो पेंच वर्क होगा और ना ही डामरीकरण हो सकता है। हालांकि लोक निर्माण विभाग का कहना है कि हमारे विभाग के अंतर्गत आने वाली सड़कों का बरसात के बाद नए सिरे से डामरीकरण करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। कई सड़कों के टेंडर लग चुके हैं। केवट नवागांव से फरदफोङ, खैरा से राघोनवागांव, नाहंदा से खामतराई, रीवागहन से नाहंदा, तथा खामतराई से करमरी मार्ग की सड़कें लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आती है। इन सड़क मार्गों की स्थिति अत्यंत ही खराब है। वर्षों से इन मार्गों का मरम्मत तक नहीं हुआ है। ये सभी सड़क मार्ग मरम्मत के नहीं नए निर्माण के लायक हो गए हैं।
गोडमर्रा से केवटनवागांव सड़क पर बहता है पानी :-
ग्रामीण नंदकुमार देशलहरे व हीरादास मानिकपुरी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई केवटनवागांव से फरदफोङ सड़क का वर्षों से देखरेख तथा मरम्मत नहीं हुआ है। गोडमर्रा से केवटनवागांव के बीच एक किलोमीटर सड़क पर पानी बहता है। सड़क में बड़े-बड़े सैकड़ों गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीणों के वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सरपंच सीमा ठाकुर व जनपद सदस्य डिपिका देशलहरे इसी गांव की निवासी है। इनका कहना है कि सड़क मार्ग गांव के बीच से होकर गुजरता है। पूरी सड़क दलदल से सराबोर है। गांव के अंदर सीसी रोड तथा दोनों तरफ पक्की नाली निर्माण कराया जाना आवश्यक है।
जलाशय के ओवरफ्लो से बढी परेशानी :-
गांव के पास ही केवटनवागांव जलाशय बना हुआ है। वर्तमान में जलाशय लबालब भर गया है तथा ओवरफ्लो चल रहा है। जलाशय का ओवरफ्लो पानी सुरेगांव से बीजाभाठा मार्ग से निकलता है। मार्ग पर पुलिया के स्थान पर रपटा बना दिया गया है। इससे रपटे में दो फिट पानी भरा हुआ है। इसी मार्ग से अधिकांश वाहनों का आना जाना होता है। रपटा बीच में क्षतिग्रस्त है। ग्रामीण अंजोरीराम निषाद व भिखारीराम धनकर ने बताया कि वर्तमान में सुरेगांव से बीजाभाटा सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी के साथ रपटा के स्थान पर पुलिया निर्माण होना चाहिए। पीएमजीएसवाय की सड़कें अधूरी, बरसात में मुसीबत बढ़ी :- अछोली से राणाखुजी, सुरेगांव से बीजाभाटा तथा फरदफोङ से हथौद सड़क निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहा है कई सड़क मार्ग तो तीन साल से अधिक हो गए हैं। अभी तक निर्माण कार्य अपूर्ण है। ग्रामीण यादराम भंडारी, रमेश साहू तथा इंदरमन देशमुख ने बताया कि सड़क मार्ग पर गिट्टी बिछाकर काम बंद कर दिया है। इससे आने जाने वाले ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। बरसात में दिक्कत और बढ़ गई है। आए दिन वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं।
बीच-बीच में कराते हैं मरम्मत :-
लोक निर्माण विभाग के अनुविभागिय अधिकारी बीके गोटी ने बताया कि विभाग द्वारा जर्जर सड़कों का मरम्मत कराया जा रहा है। अधिकांश सड़कों के नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही कार्य कराया जाएगा।