मोदी कर रहे मुद्दे से भटकाने राजनीति, सोनिया- राहुल को ईडी के समन पर हुआ धरना प्रदर्शन
बालोद। देश के प्रमुख ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र की भाजपा नीत सरकार के द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधीको प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा समन भेजकर नेशनल हेराल्ड के मामले में पूछताछ करने का बहाना करके महंगाई एवं बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।सीबीआई आईटी एवं ईडी जैसे संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा किया जा रहा है। उक्त बातें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा किए जा रहे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं बालोद जिला प्रभारी शाहिद खान ने कही। उन्होंने यह भी कहा भाजपा सरकार देश की जनता को डरा कर उनका भया दोहन करके अपने शासन को चलाना चाहती है लेकिन कांग्रेस का हर सिपाही सत्य के मार्ग पर चलने वाला है और सत्य पर चलनें वाला कभी झूठ की बुनियाद पर शासन करने वालों से डरता नहीं है।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके कांग्रेस को डराने का कुत्सित प्रयास असफल रहेगा। कांग्रेस पार्टी देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी है माफी वीर ( वीर सावरकर) लोगों की पार्टी से नहीं डरेंगे। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि सोनिया गांधी निडर और बहादुर महिला है। उन्हें ईडी का दुरुपयोग करके नहीं डराया जा सकता। सोनिया गांधी ने स्वयं ईडी दफ्तर में उपस्थित होकर अधिकारियों से कहा कि आप जितने भी सवाल है सब पूछिए मैं सब का जवाब देने को तैयार हूं। हमारे परिवार ने देश की आजादी के लिए अपना खून का बूंद निसार किया है। देश की सेवा करने वाला परिवार है। हमारा परिवार देश के आम आदमी के हर सुख दुख में खड़े होने वाला परिवार है। धरना प्रदर्शन को जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा, कृष्णा दुबे, प्रकाश नाहटा, संजय चंद्राकर, ललिता साहू, अंचल प्रकाश साहू, ओमप्रकाश गजेंद्र, फिरंता राम उईके ने भी संबोधित किया। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला पंचायत बालोद के उपाध्यक्ष मिथिलेश नीरोटी, प्रेमचंद क्षीरसागर, पुरुषोत्तम पटेल, रामजी भाई पटेल, डोमेन्द भेड़िया, रतिराम कोसमा, पियूश सोनी, पुनीत सेन, चंद्रेश हिरवानी, हस्तीमल सांखला, केशव शर्मा, सतीश साहू, नौशाद अली कुरेशी, क्रांति भूषण साहू, धीरज उपाध्याय, शंभू साहू, काशीराम निषाद, बसंती दुग्गा, सुचित्रा साहू, रामजतन भारद्वाज, आलोक चंद्राकर, भूपेंद्र चंद्राकर गिरीश चंद्राकर, प्रकाश नाहटा, चंद्रहास देवांगन, तोमर लाल साहू, पिमन लाल साहू, भोजराज साहू, गोपाल प्रजापति, अशोक बांबेश्वरकोदूराम दिल्लीवार, रामेश्वर साहू, चुकेश्वर साहू, संगीता नायर, ममता पांडे, रेवा रावटे, केजू राम सोनबोईर, दीनाराम चेलक, तुकाराम साहू, अजय बघेल, मेघनाथ साहू, दिलीप बघेल, ममता चंद्राकर, हसीना बेगम, चीदाकाष आर्य, भगवती सोनकर, चमेली साहू, प्रमोद दुबे, नारायण साहू, खुमान सिंह अनिल सुथार, हंसमुख टुवाणी, डॉक्टर किशोर साहू, ओंकार महामल्ला, शादीक अली, अनिल यादव, योगेंद्र नाथ योगी, पूर्णानंद चौधरी, यज्ञ देव पटेल, सुनील चंद्राकर, रवि प्रकाश यादव, बंटी शर्मा, देवेंद्र साहू, रोहित सागर, सुमन सोनबोईर, दुर्गा ठाकुर एवं सैकड़ों साथी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रतिराम कोसमा एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने किया।