सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में मनाई गई गुरु पूर्णिमा, गुरु वाणी, गुरु भजन भी हुआ
बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में बुधवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने अपने गुरुजनों की आरती की और उन्हें तोहफे भी दिए और उनका आशीर्वाद लिया गया। गुरु भजन और गुरु वाणी का कार्यक्रम भी इस दौरान हुआ। प्रधानाचार्य ताराचंद साहू ने गुरु पूर्णिमा मनाने के पीछे महर्षि वेदव्यास के प्रसंग को बतलाया। इस दौरान शिक्षक रेखलाल देशमुख, कु. खेमिन, धनंजय साहू, केसर साहू, रीना, भावना, चैन कुमारी नेताम, लक्ष्मी साहू ने भी बच्चों को शुभ आशीष प्रदान करते हुए गुरु पूर्णिमा का महत्व बताया। सभी बच्चों ने समस्त आचार्य दीदियों को श्रीफल, पेन, डायरी और मिठाई दे कर आशीर्वाद लिया।