November 21, 2024

एक्सीडेंट के बाद लोगों ने कर दी थी ट्रक में जमकर तोड़फोड़, 25 लाख का नुकसान, ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर

बालोद। मंगचुआ थाना में एक ट्रक चालक ने ग्रामीणों द्वारा ट्रक में की गई जमकर तोड़फोड़ के मामले में एफ आई आर दर्ज करवाई है। घटना वैसे तो 30 जून की है लेकिन उक्त घटना के दौरान ट्रक कंपनी का प्रबंधक अस्वस्थ था। स्वस्थ होने के बाद अपने प्रबंधक के साथ शुक्रवार को थाने में एफ आई आर कराने पहुंचे थे। एक बाइक चालक ट्रक से टकराकर एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने चालक को घेर लिया जान बचाकर चालक तो भाग गया पर ग्रामीणों की भीड़ ने ट्रक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिससे ट्रक मालिक को करीब 25 लाख का नुकसान हो गया । शिकायतकर्ता मोती पटेल निवासी ग्राम बड़ौना थाना पटपरा जिला सीधी (एम0पी0) का रहने वाला है, ने बताया मैं मेसर्स एल.सी. कटरे फर्म में ट्रक ड्राइवर का काम करता हूं । 30 जून को करीबन 10.30 बजे खाली ट्रक क्रमांक सीजी 12 बीडी 5563 को लेकर ग्राम टेकापार से मंगचुवा की ओर आ रहा था। ग्राम मुढ़ौरी तालाब के पास मेन रोड़ में पहुंचा था कि सामने मंगचुवा की ओर से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बीसी 7654 के चालक द्वारा मोटर सायकल को तेज रफ्तार एवं लापरवाही से चलाते आकर ट्रक से टकराकर दुर्घटना कारित कर दिया । मैं करीबन 200 मीटर के आगे ट्रक को रोड़ किनारे खड़ी कर दिया। उसी समय अज्ञात उतेजित भीड़ के द्वारा ट्रक के पास आकर मुझे गाली गुप्तार कर ट्रक के सामने के हिस्सा, टंकी, डिजल टंकी, इंजन, स्टेरिंग पूरी गाड़ी को पूरी तरह से तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे करीबन ट्रक में 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना को हितेश कुमार, नवीन राहंगडाले देखे हैं, मैं डर के कारण घटना स्थल से भाग गया था । घटना की सूचना मैं अपने फर्म के प्रबंधक रूमचंद कटरे को बताया। परंतु उसका स्वस्थ्य ठीक नहीं होने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं कराये थे। स्वस्थ्य ठीक होने के पश्चात मैं उनके साथ रिपोर्ट करने आया।

You cannot copy content of this page