आदिवासी विकास विभाग के आकस्मिक निधि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बैठे आंदोलन पर
बालोद। छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ के तत्वाधान में आदिवासी विभाग जिला बालोद के अंतर्गत सन 2014 में सीधी भर्ती से नियुक्त आकस्मिकता निधि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियमित वेतनमान का लाभ नहीं दिए जाने के कारण आज दिनांक 9 जून से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले गए हैं। आज पहला दिन था। बस स्टैंड बालोद में पंडाल लगाकर प्रदर्शन किया गया।
जिसमें समस्त आकस्मिकता निधि कर्मचारी उपस्थित थे। कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में नियमित वेतनमान का आदेश किया जा चुका है। लेकिन बालोद में नहीं हुआ एवं विभाग द्वारा जब तक नियमित वेतनमान का आदेश विभाग द्वारा जारी नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन स्थल पर जिलाध्यक्ष धन्नू लाल सिन्हा, प्रांतीय महामंत्री एस.पी.सिंह,यदु साहू, संदीप साहू, तुलेश धुव, भूपेंद्र चाणक्य, हेमलता ,उषा साहू एवं समस्त आकस्मिक निधि कर्मचारी उपस्थित थे।