November 22, 2024

शीतला कला मंच आतरगांव का किया चंद्रप्रभा ने लोकार्पण

बालोद। शीतला कला मंच आतर गांव बड़े पारा एवं छोटे पारा का लोकार्पण क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद चंद्रप्रभा सुधाकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार ग्रामीण परिवेश के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है। साथ ही हमारी छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को भी मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। बहुत सारी योजनाएं गांव को केंद्र बिंदु में रखकर ही बनाया जा रहा है। जिसका प्रतिफल आने वाले समय में हम सब को देखने को मिलेगा। किसानों के उन्नति के लिए धान का समर्थन मूल्य ₹2500 दिया जा रहा है। जो कि पूरे भारत देश में किसी भी राज्य में नहीं मिलता है। इसी तरह से भूमिहीन परिवारों को राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप ₹7000 प्रतिवर्ष दिया जा रहा है। जोकि बहुत बड़ी बात है। आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता खिलावन माहला सरपंच ग्राम पंचायत आतर गांव ने की। विशिष्ट अतिथि जागृत सोनकर अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा श्रीमती संतोषी भूआर्य जनपद सदस्य प्रभु राम देवांगन उपसरपंच आतर गांव चित्रसेन साहू सहित गांव के पंचगण, ग्रामवासी एवं महिलाएं सैकड़ों की तादात में उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page