गुंडरदेही में मनी राजीव गांधी की पुण्यतिथि
बालोद। ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू के नेतृत्व में संचार क्रांति के जनक,आधुनिक भारत के निर्माता,पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व श्री राजीव गांधी जी के 31 वीं पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाकर श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर के के राजू चन्द्राकर,डॉ प्रज्ज्वल प्रसन्नो,नुरुल्ला खान,रवि राय,उपाध्यक्ष सुनील चन्द्राकर,महामंत्री तामेश्वर देशमुख, मोंटू चन्द्राकर,गौकरण सोनकर,लिखन निषाद,बलराम गुप्ता,अनिल कटहरे,सेक्टर प्रभारी रामसेवक निषाद,डॉ मानसिंह सार्वा,पवन सिन्हा, गिरेन्द्र यादव,ब्लाक सचिव रूपचंद जैन,गोपी साहू,अपिव अध्यक्ष अमृतानंद सिन्हा,सोहन सोनी,प्रवेश जैन,मनीष सेन,आसिफ गहलोत,उस्मान रजा,लवकेश यदु,भीषम लखेश,किशन पांडे,दिलीप बारले,श्रीराम ठाकुर,धनुष निषाद,गुलशन साहू,थानसिंह,तामेश्वर राजपूत,केवल गोयलभोला यदु,राघवेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।