राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद ने किया नमन

अर्जुन्दा। पूर्व प्रधानमंत्री संचार क्रांति के जनक एवं हम सबके प्रेरणास्रोत भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्य तिथि 21 मई पर संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही ने विधायक कार्यालय अर्जुन्दा में कार्यकर्ताओं के साथ स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के तैलचित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
आज आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव एवं उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा के प्रति अपना दृढ विश्वास प्रकट करते हुवे आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने ,मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति ,सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मुल्यों को खतरा पहुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली। इस अवसर पर संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुन्दा, विजयपाल बेलचंदन उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, राजेश बाफना विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत, चुकेश्वर साहू विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत, दिलीप देशलहरा एल्डरमैन, हरि साहू , रेवाराम सिन्हा उपाध्यक्ष, वागीश बंजारे , हलधर गजेंद्र , कुलेश्वर देशमुख भोलेश्वर देशमुख एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे

You cannot copy content of this page