15 मई को खपराभाट में लोकार्पण एवं भूमिपूजन, मुख्य अतिथि होंगे विधायक


देवरीबंगला / ग्राम पंचायत खपराभाट द्वारा 15 मई को विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद होंगे। सरपंच दिनेश भूआर्य ने बताया कि नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन, पशु पालन शेड, स्व सहायता समूह भवन, मुर्गी पालन शेड, सार्वजनिक सुलभ शौचालय तथा गौठान में बोर खनन सोलर पंप का लोकार्पण तथा पानी टंकी व पाइप लाइन विस्तार, आंगनबाड़ी केंद्र से देवांगन के खेत तक सीसी नाली निर्माण, राधेश्याम के घर से पुरानिक साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण तथा पंचायत भवन के पास बोर खनन का अतिथि भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रप्रभा सुधाकर करेगी। विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, उपाध्यक्ष पोषण बनपेला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्ली वार, जनपद सदस्य जानकी थामन साहू, केजूराम सोनबोईर, दुर्गा ठाकुर सुनील गोलछा होगा।

You cannot copy content of this page