Sat. Sep 21st, 2024

शादी में जमा देशभक्ति का रंग, आर्मी की ट्रेनिंग लेकर लौटे तीन दोस्तों को मोहलाई के ग्रामीणों ने किया अभिनंदन

बालोद। आमतौर पर अगर कहीं शादी हो रही है तो वहां शादी से संबंधित गाना, बजाना, नाचना कूदना मनोरंजन होता है। लेकिन कभी आपने देखा है कि कहीं किसी शादी में देशभक्ति का रंग जम गया हो। ऐसा ही हुआ ग्राम मोहलाई में। जब यहां पर तीन दोस्त जो एक साथ आर्मी की ट्रेनिंग लेकर 1 साल बाद अपने घर लौटे। असम से ट्रेनिंग पूरा करके लौटे आर्मी के जवानों को शादी के घर में लोगों ने सर आंखों पर बिठा लिया और उनका देश भक्ति पूर्ण माहौल बाजे गाजे के साथ स्वागत सम्मान किया गया। घर के लोगों ने शादी विवाह का मनोरंजन छोड़ उन जवानों की आरती उतारकर देश सेवा के जज्बे को सलाम किया। दरअसल में मोहलाई के रहने वाले चाणक्य साहू, ग्राम ईरा के रहने वाले प्रदीप साहू और पीपरछेड़ी के रहने वाले विजय कुमार तीनों दोस्त हैं। तीनों एक साथ आर्मी में चयनित हुए हैं और असम में ट्रेनिंग करके एक साल बाद गांव लौटे हैं। तीनों मोहलाई में चाणक्य साहू के बड़े भाई दिलीप साहू की शादी में रात करीब 1 बजे पहुंचे। जहां पर बैंड बाजा के साथ उनका भव्य स्वागत हुआ। चाणक्य साहू के बड़े भैया दिलीप साहू भी पैरा कमांडो नम्बर 1 स्पेशल फोर्स इंडियन आर्मी में है। तीनों दोस्तों की पोस्टिंग बिहार में हुई है। देश सेवा के साथ तीनों की दोस्ती भी एक मिसाल है। जिससे अन्य युवा भी प्रेरणा लेते हैं।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page