November 22, 2024

आखिर ऐसा क्या कह दिया? पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को,कि नाराज मंत्री अनिला व विधायक सहित कांग्रेसियों ने लोहारा में फूंका पुतला, पढ़िए ये खबर

बालोद। श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम में स्वर्गीय राम जानकी दास की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर तीखा हमला बोला। मीडिया को संबोधित करते हुए जहां उन्होंने हाल ही में बिना अनुमति के किसी तरह के आयोजन पर रोक लगाने पर आपत्ति जताई है। वहीं मीडिया के सामने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार को आतंकवाद की संज्ञा दी है। पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान से कांग्रेस में बवाल मच गया है और पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका गया। श्रद्धांजलि सभा से लौटने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक कुंवर निषाद, संगीता सिन्हा व कांग्रेसियों ने डौंडीलोहारा में रमन सिंह का पुतला फूंक दिया।

क्या कहा है पूर्व सीएम ने

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है एक इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था। प्रजातंत्र में सबसे बड़ी आजादी है अभिव्यक्ति की। हम जो कुछ कहना चाहते हैं चाहे समर्थन में हो चाहे विरोध में हो। हमें कोई बात पसंद नहीं आता यदि कोई कर्मचारी है, अधिकारी है तो अपनी बात आंदोलन के माध्यम से सरकार को कहता है। यदि विपक्ष के लोग आंदोलन करते हैं, महंगाई के खिलाफ करते हैं, कर्मचारियों को रेगुलर होना है तो वे आंदोलन करते हैं। हमारी सरकार में हमने 3 बार बिजली कर्मियों को रेगुलर किया। आज वही मांग कर रहें कि पुराने सरकार हमें रेगुलर करते थे। आज उनमें जो बच गए हैं उन्हें रेगुलर किया जाए। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई करना गिरफ्तार करना, लाठी चलाना, यह साढ़े 3 साल में भूपेश सरकार निरंकुश हो गए हैं। विरोध के स्वर को दबाने, कुचलने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। मगर यह जनता है बड़े-बड़े को ठीक कर देती है। इंदिरा गांधी के आपातकाल को भी ठीक कर दिया तो भूपेश का आतंक ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। डेढ़ साल में जितना करना है कर ले। जनता पूरी तरह से सबक सिखाएगी। जिस प्रकार के गुंडागर्दी, आतंकवादी कार्रवाई, जिस प्रकार कुचलने की साजिश भूपेश बघेल कर रहा है। छत्तीसगढ़ के लोग, चाहे कर्मचारी हो, अधिकारी हो, किसान हो, मजदूर हो ,राजनीतिक दल के लोग हो सब विरोध करेंगे और पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है। ऐसा आदेश आज तक नहीं हुआ है कि धरना में बैठना है तो बताओ क्यों धरना बैठे हैं। अरे भाई हम यदि किसानों के मुद्दे पर धरने में बैठे हैं तो कलेक्टर को क्या बताना जाएंगे। क्या कलेक्टर इतनी बड़ी हस्ती हो गई कि हम एसडीएम से परमिशन लेंगे। यह गलत तरीका है। यह तानाशाही चल रही है। इसका भरपूर विरोध होगा।

बयान के विरोध में पुतला दहन

पूर्व सीएम रमन सिंह के उक्त बयान के विरोध में डौंडीलोहारा में पुतला दहन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा, पीयूष सोनी, नगर पंचायत अध्यक्ष डौंडीलोहारा लोकेश्वरी साहू, उपाध्यक्ष विद्या शर्मा, सभापति झुमुक कोसमा, अनीता साहू, शोभा राजपूत, अशोक चनाप, पार्षद नारायण सिन्हा, उपाध्यक्ष गप्पू सांखला, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल प्रजापति, हस्तीमल सांखला, मेघनाथ साहू, विकास लोढ़ा, लोकनाथ निषाद, राजेंद्र निषाद, गुलाब भंसाली, डोमेंद्र साहसी, कमलेश सिंह, राजा राम ताराम, माधव गिरी गोस्वामी, सरोज पटेल, गोपी साहू नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मौजूद रहे।

मंत्री अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव कुंवर निषाद, बालोद विधायक संगीता सिन्हा सहित कांग्रेसी भी पहुंचे श्रद्धांजलि देने, सीएम नहीं आ पाए

डौंडीलोहारा ब्लॉक के पाटेश्वर धाम में आयोजित राम जानकी दास की श्रद्धांजलि सभा में कुछ कारणवश मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन नहीं हो पाया। पर शाम को 6 बजे के करीब महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री व स्थानीय डौंडीलोहारा विधायक अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, विधायक संगीता सिन्हा सहित अन्य कांग्रेसी भी पहुंचे थे। मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है और ज्ञान के बिना जीवन में अंधकार है। स्वर्गीय राम जानकी दास की आत्मा को परमात्मा अपने चरणों में स्थान दे।

दोनों विधायकों ने भी सभा को संबोधित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल प्रजापति, जिला महामंत्री हस्तीमल सांखला, मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा, पियूष सोनी, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, महामंत्री मेघनाथ साहू, लोकनाथ निषाद, गुलाब भंसाली माधव गिरी गोस्वामी, जनपद सदस्य राजाराम तारम, जतिन भेड़िया, प्रकाश शर्मा,बालोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी, सुमित राजपूत, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, झुमुक परसाहि, प्रेमचंद जैन, सरोज पटेल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

You cannot copy content of this page