Sat. Sep 21st, 2024

चूड़ा मार हत्यारा करण बघेल को अर्जुन्दा पुलिस ने भेजा रिमांड पर जेल, देखिए कैसे मामूली बात पर की थी हत्या

बालोद। मामला थाना अर्जुदा क्षेत्र के ग्राम कोटगांव की घटना है। दिनांक 23-04-2022 को प्रार्थी भिलेष्वर साहू पिता सत्यनारायण साहू, उम्र-27 वर्ष, साकिन कोटगांव के द्वारा थाना में आकर सूचना दिया कि दिनांक 23-04-2022 करीबन सुबह 05-00 बजे ग्राम कोटगांव के सरपंच धनीराम महार फोन कर बताया कि तुम्हारे पिता सत्यनारायण साहू को कोटगांव-अर्जुंदा मार्ग में गांव से निकलते रोड में पड़ने वाले नहर नाली रोड किनारे आट के पास घायल अवस्था में पड़ा है। सिर से खुन निकल रहा है, बताने पर गाडी में बैठाकर घर लाया गया। जिससे पूछने पर बताये कि मार्निंग वाक पर अकेले घर से निकलकर अर्जुंदा मार्ग में कोटगांव से कुछ दुरी पर पड़ने वाले नहर नाली पुल के आट में बैठा था, उसी समय ग्राम रेहची का करण नाम का लड़का मेरे पास आकर बीड़ी मांगकर उसमें गांजा भरकर पीने लगा, जिसे मैं गांजा पीने से मना किया तो करण द्वारा विवाद कर हत्या करने के उद्देश्य से अपने हाथ में पहने लोहे के चुडा से मेरे सिर में वार किया, जिससे मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया बताये जिसे चार पहिया वाहन के मदद से पिताजी के ईलाज हेतु गुण्डरदेही हास्पिटल ले गये। जहां डाॅक्टर द्वारा प्रारम्भिक ईलाज प्रारम्भ किये थे, कि दिनांक 23-04-2022 के 11-00 बजे करीबन सत्यनारायण साहू का गुण्डरदेही शासकीय अस्पताल में मौत हो गया। मर्ग पंचनामा बाद मामला हत्या का होना पाये जाने से थाना अर्जुन्दा में अपराध क्रमांक-64/2022, धारा-302 भादवि कायम कर आरोपी करन बघेल का पता तलास किया गया जो अपने सकुनत ग्राम रेंहची में मिला जिसे घटना के संबंध मंें पुछताछ किया गया आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्त योगराज के शादी कार्यक्रम में ग्राम कोटगांव गया था कि दिनांक 23.04.2022 के सुबह 04/00 बजे करीबन योगराज पटेल के घर से अपने घर रेंहची पैदल जाने निकला था, कोटगांव निकलने के बाद पड़ने वाले नाली पुलिया के पास करीबन 04/30 बजे पहुचा था जहां पर ग्राम कोटगांव का सत्यनारायण साहू पुलिया(नाली पुल के आट) के उपर बैठा था सत्यनारायण साहू से मैं बिड़ी मांगकर उसमें गांजा भरकर पीने लगा। सत्यनारायण साहू द्वारा गांजा पीने से मना करने पर हम दोनो झगड़ा विवाद हो गया, जिससे मैं अक्रोशित होकर हत्या करने की नियत से सत्यनारायण को अपने दांहिने हाथ में पहने चुड़े से उसके सिर के बांये तरफ प्राण घातक हमला किया। जिससे उसके सिर में चोंट लगने से सत्यनारायण रोड़ किनारे पुल के पास गिर गया और मैं वहां से भाग गया। मेेरे द्वारा गले में पहने रेषम धागे का ताबिज पुल के पास ही रोड़ किनारे गिर गया था। प्रार्थी गवाहो के कथन के आधार पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर दिनांक 23.04.2022 को गिरफ्तार किया गया। जिसे रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक जिला बालोद गोवर्धन राम ठाकुर के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम व उप पुलिस अधीक्षक सोनसाय मौर्य अनुविभाग गुण्डरदेही के मार्गदर्शन में आरोपी पतासाजी में थाना प्रभारी अर्जुंदा निरीक्षक कुमार गौरव साहू, उप निरी0 वीरेंद्र सिंह नुरेसिया, प्र0आर0 विकास सिंह, आरक्षक पुरानिक साहू, कमलेश रावटे, का विशेष योगदान रहा।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page