100 दिन पठन कौशल का .प्रा.शाला-बोहारडीह में बीईओ ने किया निरीक्षण

हमारे नायक में प्रकाशन पर दी गई बधाई एवं शुभकामनाएं

गुरूर। राज्य शासन द्वारा बच्चों के गुणवत्ता सुधार एवं कौशल विकास हेतु चलाया जा रहा चौदह सप्ताह का भाषा पठन एवं कुमार गणित कौशल कार्यक्रम में स्कूल -शा.प्रा.शाला-बोहारडीह, संकुल -ठेकवाडीह, विकास खंड -गुरुर जिला -बालोद के बच्चों की गतिविधियों का निरीक्षण करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी डी पी कोसरे सर एवं बीआरसी श्री साहू का आगमन हुआ। कोसरे सर द्वारा स्वयं गणितीय कौशल पर बच्चों को गणित का सवाल हल करने का नया -नया तरीका सीखाया एवं बच्चों को भी सवाल हल करने को दिया गया।

बच्चे आसानी से सवाल हल कर लिये। हिंदी विषय में निहित लर्निंग आउटकम-कहानियों को समझकर उस पर आधारित नाटक कर लेते हैं के अंतर्गत स्तर -1 के बच्चों ने “कौन बोला म्याऊं”पाठ को नाटक के रुप में प्रस्तुत किए एवं स्तर -2के बच्चों ने “मेरा एक सवाल”और “इंसाफ”पाठ को नाटक के रूप मे खंड शिक्षा अधिकारी डी पी कोसरे खंड स्रोत समन्वयक एवं स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किए।सर द्वारा खुश होकर बच्चों को टाफी ईनाम दिया गया एवं छत्तीसगढ़ राज्य शासन के अधिकृत वेबसाइट सीजी school.in के हमारे नायक विशेषांक में विद्यालय का चयन होने पर विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किया गया।

You cannot copy content of this page