विभिन्न गांव में हनुमान जन्मोत्सव का हुआ आयोजन, दक्षिण मुखी हनुमान कमरौद सहित कई गांव में पहुंचे विधायक निषाद, गुरुर में संगीता ने भी की पूजा
बालोद। प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, संकट मोचन भगवान श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरबना अर्जुंदा, परसतराई, केवट नवागांव, कमरौद एवं तरौद (बालोद) में ग्रामवासियों द्वारा हनुमान जयंती कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद सम्मिलित होकर भगवान महावीर बजरंग बली जी का पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली के लिए कामना किया।
जयंती में सुचित्रा हेमंत साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही अजय जैन उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही श्री चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष, कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी देवरी, सुश्री दीपिका देशलहरे जनपद सदस्य डौंडीलोहारा, राधेश्याम चेलक, अनिल सोनी, सरिता नेताम , बसंत मंडावी, सेवाराम देशमुख, श्याम लाल मंडावी, मुरली यादव, जितेन ठाकुर, इंद्र कुमार यादव, श्याम लाल साहू , खेमलाल सिन्हा, अंजू पाटिल, अभिषेक यादव, शिवम देशमुख मौजूद रहे। विधायक श्री निषाद ने दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर कमरौद में भी विशेष रुप से पूजा अर्चना की। यहां शनिदेव के समक्ष भी माथा टेका।
हनुमान जयंती पर संकट मोचन के मंदिर पहुंची विधायक संगीता
हनुमान जयंती के अवसर पर गुरुर स्थित हनुमान मंदिर में संकट मोचन हनुमान की पूजा अर्चना करने को विधायक संगीता सिन्हा व अन्य कांग्रेसी पहुंचे। जहां विधायक संगीता सिन्हा ने माथा टेक कर पवन पुत्र हनुमान से क्षेत्र की खुशहाली और लोगों की रक्षा की कामना की। तो समस्त जनता को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गुरूर स्थित मंदिर में ब्लाक अध्यक्ष तामेश्वर साहू, गजेन्द्र मंडावी युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, सुमित राजा राजपूत, टोमन साहू अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शास० महा विद्यालय अरमरीकला, गुलाब टावरी मौजूद रहे।