महीने भर से फरार रेप का आरोपी जमानत के आस में आया था कोर्ट, हो गई अर्जी खारिज, दल्ली पुलिस ने भेजा जेल

बालोद। बालोद उपजेल में दल्ली की पुलिस ने रेप केस के एक आरोपी को कोर्ट से गिरफ्तारी कर रिमांड पर जेल भेजा। दरअसल में रेप का आरोपी कोर्ट में जमानत अर्जी लगाने के लिए आया था। पुलिस से बचते वह लगभग महीने भर से गायब था। और खुद ही जमानत की आस में कोर्ट पहुंचा था। लेकिन केस की गंभीरता को देख जज ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। जिसके बाद फिर क्या था आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी भी की और बालोद उपजेल में उसे दाखिल किया। प्रार्थिया (गोपनीय) द्वारा दिनांक 11 मार्च 2022 को थाना राजहरा आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि आरोपी तरुण गनीर पिता सुरेश गनीर उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 03 दल्लीराजहरा थाना राजहरा द्वारा उसे नाबालिकपन से अब तक शादी करने का प्रलोभन देकर उसके साथ अनेक बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है। इस दौरान 03 माह की गर्भवती होने पर आरोपी तरुण गनीर द्वारा दबाव डालकर जान से मारने की धमकी देते हुए गभनिरोधक गोली देकर गर्भपात कराया। इस दौरान पीड़िता को बहला फुसलाकर 4 लाख रूपया भी लिया गया है। जिससे पीड़िता को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक क्षति होने पर प्रार्थिया के लिखित आवेदन पर थाना राजहरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अपराध पंजीबद्ध होने की सूचना मिलते ही आरोपी तरूण गनीर फरार हो गया था, जिसके सायबर सेल बालोद तथा मुखबीरों के माध्यम से पता तलाश किया जा रहा था। इस दौरान आरोपी तरुण गनीर द्वारा सत्र न्यायालय बालोद के समक्ष अपने वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत हेतु याचिका दायर किया गया था, जिसे न्यायालय द्वारा खारिज करते हुए जमानत आवेदन निरस्त किया गया था। अंततः आरोपी तरुण गनीर द्वारा दिनांक 11 अप्रैल को सत्र न्यायालय बालोद के समक्ष आत्म समर्पण करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिसके बाद आरोपी को घटना के संबंध में पूछताछ कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।