4 साल के बच्चे का बाइक से अपहरण, दुर्ग जिले के तीन आरोपी पकड़ाए, सभी को जेल
दादु सिन्हा धमतरी। धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र में एक चार साल के मासूम बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है। वही थाने में शिकायत के बाद एसपी द्वारा गठित टीम ने तत्परता के साथ अपहरण करने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार भी कर लिया।मिली जानकारी के अनुसार भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी के रहने वाले चार वर्षीय जागृत यादव 23 मार्च को अपने घर के पास खेल रहा था। उसी दौरान तीन अज्ञात बाइक सवार युवक आए और खेल रहे बच्चे को अपने साथ बाईक में बिठाकर ले गए। वही घर के पास बालक नही दिखा तो परिजन पता तलाश शुरू की। काफी देर तक बच्चे का कही पता नही चला,जिसके बाद परिजन भखारा थाना पहुंचकर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और इसकी जानकारी एसपी प्रशांत ठाकुर को दी। एसपी ने बच्चे की तलाश के लिए तत्काल टीम गठित किया। टीम के द्वारा रास्ते में लगे सीसीटीवी फुुजेट खंगाला गया। जिसमें तीन बाइक सवार बच्चे को ले जाते हुए दिखे। वही टीम ने सीसीटीवी के आधार पर पता तलाश करते हुए तीनो आरोपियो को बंजारी और भाठागांव के पास से घेराबंदी कर पकड़ा और बच्चे को सकुशल बरामद किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी बच्चे को दोपहर को अपहरण कर ले गया था और करीब 9 घंटे तक अपने साथ बाइक में घुमाते रहे। बताया जा रहा है कि आरोपी छत्रपाल कौशिक,मुकेश साहू एवं अजय साहू निवासी ग्राम भरर थाना रानी तराई, जामगांव जिला दुर्ग के रहने वाले है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 363, 365, 34 का केस दर्ज किया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी श्रीमती निवेदिता पॉल, एसडीओपी कुरूद श्री अभिषेक केशरी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री.जी.सी पति, थाना प्रभारी भखारा श्री संतोष जैन,साइबर प्रभारी श्री भावेश गौतम, थाना प्रभारी अर्जुनी श्री गगन वाजपेई,थाना प्रभारी कुरूद श्री उमेंद्र टंडन,थाना प्रभारी मगरलोड श्री प्रणाली वैद्य एवं धमतरी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।