November 21, 2024

भारी पड़ी लापरवाही- सेवा सहकारी समिति पीपरछेड़ी के समिति प्रबंधक को किया गया निलंबित, देखिये कलेक्टर ने धान खरीदी को लेकर और क्या-क्या दिए निर्देश?

बालोद। सेवा सहकारी समिति पिपरछेड़ी के समिति प्रबंधक यशवंत कुमार साहू द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि सेवा सहकारी समिति पिपरछेड़ी के समिति प्रबंधक द्वारा 29 नवम्बर 2021 को सम्बद्ध सभी आश्रित ग्रामों के कृषकों को मुनियादी कर टोकन वितरण के लिए बुलाए जाने से समिति में भीड़ उमड़ पड़ी। जबकि ग्राम अनुसार क्रमशः टोकन वितरण हेतु बुलाया जाना था। समिति में उमड़ी भीड़ के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई थी। शासन की महत्वपूर्ण समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक श्री यशवंत कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।उल्लेखनीय है कि सेवा सहकारी समिति पिपरछेड़ी में सोमवार अव्यवस्था की जानकारी मिलने पर कलेक्टर जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार वहां पहुॅचे। वहॉ उन्होंने धान खरीदी हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि समिति में अव्यवस्थित भीड़ के दौरान घायल ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सभी की स्थिति सामान्य है। बता दें कि टोकन कटवाने के लिए यहां भीड़ जुटी हुई थी लेकिन समिति प्रबंधक द्वारा गेट बंद रखा गया था और गेट खुलते ही लोग टोकन कटवाने के लिए दौड़ पड़े। इस बीच खास तौर से महिलाएं भीड़ में कुचलकर घायल हो गई। किसानों ने भी जमकर हंगामा किया। प्रबंधन को इस घटना के लिए दोषी ठहराया।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने सोमवार को बालोद तहसील के विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों पिपरछेड़ी, निपानी, खपरी, लाटाबोड़ और सांकरा(ज.) का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्रों में बारदाना की उपलब्धता, कांटा-बाट, स्टेकिंग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, नमी मापक यंत्र, केप कव्हर आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को परेशानी न हो। इस अवसर पर सी.सी.बी. के नोडल अधिकारी श्री सत्येन्द्र वैदे, तहसीलदार श्री मण्डावी आदि उपस्थित थे।

धान उपार्जन केन्द्रों में कोविड-19 के गाइडलाईन का पालन जरूरी – कलेक्टर

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में कोविड-19 के गाइडलाईन का पालन जरूरी
है। उपार्जन केन्द्रों में हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था, मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य कराए। श्री महोबे सोमवार संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्रों में चेक लिस्ट अनुसार साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, कम्प्यूटर सेट, जनरेटर, नमी मापक यंत्र, कांटा-बाट, केप कव्हर, बारदाना, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, हमाल, डनेज, आवश्यक सूचनाओं के प्रदर्शन हेतु बैनर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में ड्यूटी लगाए गए नोडल अधिकारी व प्रभारी अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री द्वारा जिले में समय-समय पर प्रवास के दौरान किए गए घोषणाओं के क्रियान्वयन, गोधन न्याय योजना के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन व विक्रय, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, श्री धनवंतरी सस्ती दवा दुकान योजना, हमर लैब आदि के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली और नामंातरण, सीमांकन, बंटवारा, जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत कोरोना जॉच करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निवास, राज्य सचिवालय, पीजीएन, कमिश्नर कार्यालय, कलेक्टर जन चौपाल आदि से प्राप्त प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम श्री विनायक शर्मा, एस.डी.एम. बालोद श्री गंगाधर वाहिले, एस.डी.एम. गुण्डरदेही श्री भूपेन्द्र अग्रवाल, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एस.डी.एम. गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सिल्ली थामस, श्री अभिषेक दीवान, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री सुब्रत प्रधान, श्री मनोज मरकाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का का कार्य एक दिसम्बर से शुरू होगी। धान खरीदी के लिए पर्याप्त बारदाना उपलब्ध है। धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी टीम बनाकर संयुक्त रूप से धान खरीदी केन्द्रों का भ्रमण करें। कोचियों और बिचौलियों द्वारा अवैध धान परिवहन या विक्रय करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते, एडीएम श्री विनायक शर्मा, एस.डी.एम. बालोद श्री गंगाधर वाहिले, एस.डी.एम. गुण्डरदेही श्री भूपेन्द्र अग्रवाल, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एस.डी.एम. गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा मौजूद थे।

संबंधित खबर जरूर पढ़ें

ये खबरें भी पढ़े

1 thought on “भारी पड़ी लापरवाही- सेवा सहकारी समिति पीपरछेड़ी के समिति प्रबंधक को किया गया निलंबित, देखिये कलेक्टर ने धान खरीदी को लेकर और क्या-क्या दिए निर्देश?

Comments are closed.

You cannot copy content of this page