हाल जानने केंद्रों में पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष, किसानों ने बताई समस्या
बालोद। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सोमवार को धान खरीदी केंद्र संबलपुर एवं अछोली पहुंचे। इस दौरान सोसाइटी में चुनाव प्रक्रिया एवं टोकन जारी करने का काम चल रहा था। किसानों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष को धान खरीदी में आ रही समस्याओ को बताया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश नुरेटी ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के साथ प्रत्येक मोर्चे पर भेदभाव कर रही है। किसानों का धान खरीदने में केंद्र सरकार अड़चनें डाल रही है।
उसना चावल खरीदने, बारदानों की आपूर्ति तथा केंद्र से मिलने वाली जीएसटी की राशि रोक दी है। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार केंद्र सरकार की अड़चनों के बाद भी किसानों का धान खरीद रही है। प्रदेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजना के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, जनपद सदस्य माधव गिरी गोस्वामी, जगदीश यदु, देव लाल निषाद उपस्थित थे। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति संबलपुर के कृषक मोहन जोशी, धनसिंह रावटे, टोमन गायकवाड डोमार पटेल, रामजी निषाद, तथा अश्वनी सोसाइटी के मनोज फाफरे, बुधराम प्रधान, रोशन साहू, बल्ला देवांगन, नोहर गजपाल, गंगादीन दिल्लीवार, विमल साहू, संपत नेताम, गेंदलाल कोसमा ने बारदाना की पर्याप्त आपूर्ति करने तथा टोकन शीघ्र जारी करने की मांग की।