शातिर मोबाइल चोर धराया, 45 हजार के 6 मोबाइल बरामद
दादु सिन्हा धमतरी।
17.09.2021 को प्रार्थी तोमेश्वर साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 25 वर्ष साकिन परेवाडीह थाना अर्जुनी जिला धमतरी थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि दिनांक 10.09.2021 को 20.00 बजे से 11.09.2021 के सुबह 09.00 बजे के मध्य सरोजनी चौक स्थित तनमय मोबाईल दुकान से 06 नग मोबाईल बिना सिम कार्ड के अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। जिस पर थाना कुरूद में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 457, 380 भादवि० कायम कर विवेचना पर लिया गया था, वही कुछ दिनों से राखी का एक लड़का नया नया मोबाईल चला रहा है, सूचना पर संदेही डूलेश्वर उर्फ डोलू नेताम पिता कार्तिक राम उम्र 24 वर्ष साकिन बंठा चौक राखी थाना कुरूद जिला धमतरी से बारिकी से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 10.09.2021 को रात्रि करीबन 12.00 बजे अकेले तनमय मोबाईल के खिडकी को तोड़कर मोबाईल दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान के रेक में रखे भिन्न भिन्न प्रकार के फोन (01) मोटोरोला ई पी डब्लू 4, 64, (02) रेडमी नोट 10 एस 6,64 (03) रियलमी 8 5 जी. (04) वीवो वाय 21 (05) वीवो वाय 12 जी (06) ओप्पो ए 54 कुल 06 नग मोबाईल फोन जुमला किमती 45,500/- रूपये को चोरी कर ले जाना स्वीकार किया जिस पर दिनांक 26.11.2021 को आरोपी डूलेश्वर उर्फ डोलू नेताम पिता कार्तिक राम उम्र 24 वर्ष साकिन बंठा चौक राखी थाना कुरूद जिला धमतरी से चोरी गये मोबाईल जप्त कर थाना लाकर वैधानिक कार्रवाई किया गया।
इस कार्रवाई में निरी० उमेन्द्र टण्डन, निरी० भावेश गौतम के नेतृत्व में सउनि सोमन सिन्हा, प्र०आर० लोकेश नेताम, अश्वनी बंजारे, आर० दीपक साहू, मुकेश मिश्रा, आनंद कटकवार, शितलेश पटेल, संदीप पाण्डेय, राजु भारद्वाज, राकेश बंजारे के सतत परीश्रम कर आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी में प्रशंसनीय भूमिका रही।
ये बड़ी खबर भी देखें