कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके पालकों के बच्चों का होगा नवोदय प्रवेश परीक्षा 2022 हेतु निःशुल्क पंजीयन
डौंडी। अपने नवाचार के लिए प्रसिद्ध बालोद जिले के डौंडी ब्लाक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला ककरेल के प्रभारी प्रधान पाठक टुमन लाल सिन्हा (मिस्टर सीट बॉलर) के द्वारा, एक नवाचार, एक नई पहल की जा रही है। कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने को बढ़ावा देने के लिए, नवोदय प्रवेश परीक्षा 2022-23 हेतु निःशुल्क एक दिवसीय पंजीयन शिविर, 25 नवंबर को स्थान ग्राम पंचायत कुसुमकसा के प्रांगण में , शाम 4: बजे से 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा । सभी आवेदक कोरोना गाईडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए, शासन द्वारा दिए गए वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की हार्ड या सौफ्ट कापी अवश्य लाए। उन्होंने अपील की है कि आप सभी कोरोना रोधी टीका के दोनों डोज अवश्य लगावे। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार धीमी होने का मामला ना केवल चिंतनीय है बल्कि निंदनीय भी है। यह बात किसी से भी छुपी नहीं है कि कोरोना संक्रमण से प्रदेश में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। कई बच्चे अनाथ हो गए हैं। किसी के बुढ़ापे का सहारा तो किसी के जिगर के टुकड़े को कोरोना ने लील लिया है । आर्थिक रूप से कई परिवार तबाह हो गए हैं । हजारों लोगों की नौकरी छूट गई है । लोग बेगारी व बेबसी की जिंदगी गुजर-बसर करने को मजबूर हो गए हैं। रोजगार व्यवसाय सब तहस-नहस हो गए हैं। लाकडाउन की यादें लोगों को बुरे सपने की भांति रह-रहकर डराती रहती है। आज भी कई लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं। दिन-प्रतिदिन संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इतनी विकट परिस्थितियों के बाद भी कई लोगों का बेपरवाह होना मानव समाज को शर्मसार करने वाली हरकत है। वैक्सीनेशन से कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में काफी हद तक सफलता मिली है।