हिमालय वुड बैज का कोर्स कर पचमढ़ी से लौटे बालोद जिले के लीडर


बालोद। राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मध्य प्रदेश द्वारा हिमालय वुड बैज रोवर स्काउट लीडर प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन 11 नवंबर 2021 से 17 नवंबर 2021 तक मध्य प्रदेश हिल स्टेशन पचमढ़ी में किया गया। इस प्रशिक्षण कोर्स में बालोद जिले से नेमसिंह साहू व्याख्याता, ब्लॉक सचिव स्वामी विवेकानंद रोवर क्रू बालक उच्च.माध्य. विद्यालय दल डौंडी,भूपेश साहू,माधव निषाद वीर शहीद भगत सिंह ओपन रोवर क्रू बालोद के रोवर स्काउट लीडर प्रशिक्षण प्राप्त करने और श्रीमती केशरीन बेग ए.एल.टी.रेंजर लीडर के द्वारा रेंजर विंग को प्रशिक्षण देने हेतु 10 नवंबर 2021 को पचमढ़ी रवाना हुए थे। इस रोवर स्काउट लीडर के प्रशिक्षण में पूरे देश के विभिन्न राज्यों से कूल 42 प्रशिक्षणार्थी और 09 प्रशिक्षक संचालक मंडल शामिल हुए। सात दिवसीय एचडब्ल्यूबी प्रशिक्षण कोर्स में अलग-अलग विषयों पर प्रयोगिक व सैद्धांतिक रूप से प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी को पांच पांच की संख्या के पेट्रोल में बांटकर रोटा चार्ट के हिसाब से प्रत्येक दिन अलग-अलग ड्यूटी दिया गया। प्रशिक्षण में प्रथम दिवस शिविर नियम,कोर्स के उद्देश्य,व राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र के पुरे कैंप का भ्रमण कराया गया गया।

द्वितीय दिवस पेट्रोल इंपेक्शन, नियम,प्रतिज्ञा,ध्वजों की जानकारी, स्काउटिंग की उत्पत्ति, इतिहास व राजेंद्र गिरी पार्क व सनराइज व सनसेट पॉइंट का भ्रमण। तृतीय दिवस रोवर लीडर की भूमिका, प्राथमिक चिकित्सा, रोवरिंग टू सक्सेज में 5 चट्टान, अनुमान लगाना,क्रू मीटिंग,इकोलॉजी, ध्वज शिष्टाचार, चतुर्थ दिवस प्लानिंग, कंपास, नक्शा,नक्शा निर्माण,सिगनलिंग पायोनियरिंग प्रोजेक्ट का निर्माण व सेवा कार्य में पुल का निर्माण किया ,पंचम दिवस में कैंपिंग, एडवेंचर कैंप , व रात्रि हाइकिंग में ले जाया गया। जिसमें पद चिन्हों को खोजते हुए जंगली रास्तों पर पैदल एक निश्चित लेकिन अनजान जगह पर पहुंचना व वही रात्रि विश्राम करना था। षष्टम दिवस में सामुदायिक विकास,प्रवेश, निपुण से लेकर राज्यपाल, उपराष्ट्रपति अवार्ड ,राष्ट्रपति अवार्ड, अपराध स्थल की इंस्पेक्शन रिपोर्ट बनाना, हुमन रिलेशन ,रोप्स, सीनियर बॉयज आर ओल्ड स्काउट, एक्सटेंशन आफ रोवरिंग सप्तम और अंतिम दिवस में सर्वधर्म प्रार्थना, संदर्भ बुक, अंतिम वार्ता हुई, साथ ही प्रत्येक दिवस,सुबह बी.पी. योगा प्रार्थना गीत,झंडा गीत,ध्वज संस्कार ,पेट्रोल रिपोर्ट व रात्रि में कैंप फायर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रत्येक दिन का कार्यक्रम एक निश्चित समय अवधि में प्रारंभ और समाप्त होता था। शिविर में सफलतापूर्वक भाग लेकर वापस लौटने व बालोद जिले का नाम रोशन करने पर भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ बालोद के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों ने व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडी के प्राचार्य व समस्त स्टाफ के द्वारा शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की गई।

You cannot copy content of this page