बालोद जिले के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को लिखा अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए पत्र
बालोद। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वाहन पर 7 चरण के आंदोलन के पाँचवे चरण को साकार स्वरूप देने के लिए सक्रिय एवं जुझारू सदस्य अब लगातार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र के अग्रणी जन प्रतिनिधियों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों की ओर रुख कर अपने नियमितीकरण के मंजिल को हासिल करने, रास्ता बनाने का कार्य आरंभ कर दिया है। वर्तमान में अनियमित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्षों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण किये जाने का अनुशंसा पत्र जारी करवाया जा चुका है, इसमे प्रमुख रूप से 6 जनप्रतिनिधियों (श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, श्री पुष्पेंद्र चंद्राकर, सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र 3, श्रीमती बसंती दुग्गा,जनपद पंचायत डौंडी, श्री पुनीत राम सेन, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडी, श्री कोमेश कुमार कोर्राम, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी, श्री पीयूष सोनी, मंत्री प्रतिनिधि, महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग (डौंडी),) ने सबसे पहले अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण किये जाने की मांगों को पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री के पास अनुशंसा पत्र भेज दिए है। शेष जनप्रतिनिधियों का मुख्यमंत्री के नाम अनुशंसा पत्र आना बाकी है अनियमित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्षों के माध्यम से लगातार प्रयास जारी है उम्मीद है जल्द शेष जनप्रतिनिधियों से भी माननीय मुख्यमंत्री के नाम अनियमित कर्मचारियों की नियमितीकरण हेतु अनुशंसा पत्र जारी करेंगे।
विगत कई वर्षों से जहां अनियमित कर्मचारी लगातार मानसिक एवं शारीरिक शोषण झेल रहे है, महासंघ लगातार अनियमित कर्मचारियों को एकजुट करने एवं आगामी आंदोलन के सातवें एवं अंतिम चरण को प्रतिबद्धता और पूरे विश्वास के साथ अंजाम तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है, 30 जनवरी 2022 से पद यात्रा प्रारंभ है उसके पहले सरकार वादा पूरा कर देती है तो ठीक है नही तो अनिश्चित कालीन हड़ताल का आगाज हो चुका है,यह वक्तव्य प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने दिया।