तहसील साहू संघ हर गांव में मनाएगी स्वच्छता त्यौहार
बालोद।तहसील साहू संघ द्वारा 31 अक्टूबर को होने वाले सभी ग्रामों में स्वच्छता त्यौहार के संबंध में तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ द्वारा बैठक आहूत की गई। जिसमे तहसील युवा प्रकोष्ठ द्वारा सर्वसम्मति पारित हुआ कि क्षेत्र के सभी ग्रामो में जाकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया। इस हेतु क्षेत्र स्तर पर प्रभारीगण नियुक्त किए गए हैं।स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रभारियों की सूची है,,,
चारवाही परिक्षेत्र पार्था साहू
करहीभदर परिक्षेत्र बिरेन्द्र साहू
लाटाबोड़ परिक्षेत्र धर्मेन्द्र साहू
झलमला परिक्षेत्र जंयत साहू
बालोद नगर परिक्षेत्र दिलेश्वर साहू
कोहगाटोला परिक्षेत्र घुर उ राम साहू मंगलतरई परिक्षेत्र संजय साहू,बालोद ग्रामीण तोमन साहू नियुक्त हुए।
इस बैठक में प्रमुख रूप से कृष्णा राम साहू तहसील अध्यक्ष बालोद, तोमन साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ बालोद, दिलेश्वर साहू बालोद नगर जयंत साहू बिरेन्द्र साहू चित्रसेन साहू पार्थ साहू धर्मेंद्र साहू देवमंद साहू मोहनीश साहू संजय साहू देवेंद्र साहू हरीश चंद्र साहू रवि साहू यशवंत साहू हेमंत साहू रवि साहू आदि उपस्थित रहे।