गुण्डरदेही विधानसभा के ग्राम पंचायत बोडेना की सैकड़ों महिलाओं ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
चंदन पटेल, गुंडरदेही।
गुण्डरदेही विधानसभा में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है इसका सबसे बड़ा कारण आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति , दिल्ली सरकार के द्वारा शिक्षा , स्वास्थ्य ,पानी, बिजली, व बसो में महिलाओं को नि शुल्क यात्रा की सुविधाएं देन की योजना , जो कि महिलाओं को बहुत पसंद आ रही है। बैठक में ग्राम – बोडेना की महिलाओं ने कहा की पूरे छ. ग. के युवा दिनों दिन नशे के आदी होते जा रहे है, पूरे छ. ग. में शराब की बिक्री बढ़ते जा रही है, बड़ी मात्रा में गांजे को तस्करी हो रही है लोगो की जान जा रही है जिससे पूरे प्रदेश की महिलाएं परेशान है, सभी वर्ग परेशान है।
चाहे वो किसान हो, मजदूर हो, सभी वर्तमान राजनीतिक भ्रष्ट व्यवस्था से परेशान हो चुके हैं, युवा बेरोजगारी से परेशान है छ. ग. सरकार ने युवाओं को 2500/- प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन नहीं दिया , बोडना की महिलाओं ने कहा को हम छ. ग. में भाजपा और कांग्रेस दोनों की सरकार को देख चुके हैं दोनों ने छ.ग. की जनता को धोखा दिया ,अब तीसरे और मजबूत विकल्प के रूप में वे अब आम आदमी पार्टी को देख रही है जो कि सिर्फ एक पार्टी ही नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन और भ्रष्टाचार के विरूद्ध जनांदोलन है हम भी इस आंदोलन का हिस्सा बनेगे और सभी ने आप की सदस्यता ली पूरे कार्यक्रम का संचालन आप नेत्री
दामिनी साहू ने किया और सभी महिलाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाकर उन्हें सगठन की जवाबदारी सौपी, सभी ने तेजी से सगठन विस्तार करने की बात कही
इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर सविता साहू गुंडरदेही विधानसभा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, जोन प्रभारी घनश्याम चन्द़ाकर ,प्रदेश प्रवक्ता दिलीप अग्रवाल, गुंडरदेही विधानसभा प्रभारी शंकरलाल बंजारे भी उपस्थित थे , ग्राम पंचायत बोडेना में प्रमुख रूप से जिन्होंने सगठन विस्तार की जवाबदारी ली उनमें सीता साहू, निर्मला साहू , जानकी साहू , तुलेश्वरी साहू, चित्रेखा साहू , नीरा निषाद, तारिणी पटेल, प़मिला साहू, रश्मि निषाद, सुनीता साहू, केकती पटेल, धनेश्वरी पटेल, आमीन पटेल , किरण पटेल, डोमेश्वरी पटेल , लिलेश्वरी पटेल, गोदावरी पटेल , बसंती साहू, मोनेश्वरी पटेल, के़वन साहू, लिलेश्वरी साहू, तुलन साहू, द़ुपत साहू सहित सौकड़ो महिलाओ ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।