तृतीय सोपान, निपुण जांच शिविर व रिफ्रेशर, बिगनर्स कोर्स का दो दिवसीय आयोजन बालोद में संपन्न


बालोद। भारत स्काउट्स एवं गाइडस जिला संघ बालोद के निर्देशानुसार व वि. खं. शिक्षा अधिकारी बालोद बसंत बाघ के आदेश अनुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए स्थानीय संघ बालोद के तत्वाधान में शिविर संचालक कमला वर्मा, रुपेन्द्र सिन्हा वि खंड. सचिव एवं संयुक्त सचिव गायत्री साहू के नेतृत्व में विकास खंड स्तरीय दो दिवसीय तृतीय सोपान/ निपुण प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया था।

प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय व अंतिम दिवस में ध्वज संस्कार व प्रार्थना के साथ शिविर प्रारंभ हुआ। विकासखंड प्रशिक्षक मंडल बालोद द्वारा बी. पी. सिक्स , प्राथमिक चिकित्सा प्रथम,द्वितीय, तृतीय सोपान की गांठे, शिविर ज्वाल का आयोजन किया गया। साथ ही पूर्व प्रशिक्षित बेसिक व एडवांस प्राप्त शिक्षकों के लिए रिफ्रेशर कोर्स का भी आयोजन किया गया था।

जिसमें जिला प्रशिक्षक मंडल से जिला सचिव जितेन्द्र शर्मा, मारुती शर्मा, मिलन सिन्हा (जिला कोषाध्यक्ष), खिलेश्वर गंजीर,केशरीन बेग, सोनी सिंह व वरुणी दिल्लीवार, धनेश्वरी सोनवानी उपस्थित रहे। समापन दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरीश चंद्राकर जिला आयुक्त, कार्यक्रम के अध्यक्ष वसंत बाघ विकास खंड शिक्षा अधिकारी बालोद,विशेष अतिथि के रुप में राज्य संयुक्त सचिव सीमा साहू, जिला संयुक्त सचिव खिलेश्वरी सार्वा, प्रेमलता चंद्राकर ,डिओसी गाइड धनेश्वरी सोनवानी उपस्थित रहें।

कायर्क्रम में सभी अतिथिजनो ने बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग के क्षेत्र में राज्यपाल राष्ट्रपति पुरस्कार तक निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन रुपेन्द्र सिन्हा सचिव विकासखंड बालोद व गायत्री साहू संयुक्त सचिव विकासखंड ने किया।


उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में 16 शासकीय विद्यालय,03 अशासकीय विद्यालय से कुल स्काउट गाइड, रोवर, रेंजर में 139 बच्चे उपस्थित थे।

प्रशिक्षक मण्डल में योगिता राजपूत, आर डी साहू, लक्ष्मीचंद धनकर, कौशल साहू, टी आर ठाकुर, बी एस लेड़िया, हेमांशी उज्जवला पटेल, रामेश्वरी चौधरी, तुलसी डोंगरे,अभय साहू, पूर्णिमा साहू, तिर्केश्वरी कुर्रे शामिल थे।


साथ ही स्थानीय संघ बालोद द्वारा स्काउट गाइड प्रभारियों को बिगनर्स कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। विकासखंड बालोद के 53 शिक्षकों को जिला प्रशिक्षक दल द्वारा शा.आदर्श कन्या उ.मा.वि. बालोद में दिनांक 21.10.2021 को जिला अध्यक्ष सुभाष पुसतकर,जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर,वि.खं. शिक्षा अधिकारी बसंत बाघ, जिला सचिव जितेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशिक्षक दल द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

राज्य संयुक्त सचिव सीमा साहू ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण दिवस में स्काउटिंग गाइडिंग क्या है,दल पंजीयन, टोली विभाजन, मूलभूत तत्व , नियम,प्रतिज्ञा, इस प्रार्थना ,झंडा गीत, इतिहास, यूनिट लीडर का विकासात्मक प्रशिक्षण, आदि बिगनर कोर्स की जानकारी दी गई।


विशेष सहयोग शा.आ.क. उ मा विद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण साहू का सहयोग रहा। अंत में ध्वजअवतरण व राष्ट्रगान के साथ अलविदा फिर मिलेंगे के साथ शिविर का समापन हुआ।

You cannot copy content of this page