इस बार प्रयास आवासीय विद्यालय 9वी चयन परीक्षा ब्लॉक मुख्यालयो में होगा आयोजित

मोहला/ राजनांदगांव। 10 अक्टूबर को होने वाले देश के प्रतिष्ठित संस्थान प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नौवीं के लिए चयन परीक्षा इस बार सभी ब्लाक मुख्यालयों में आयोजित होगा। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक इंद्रशाह मंडावी एवं समाजसेवी संजय जैन ने विशेष प्रयास करके बच्चों को सुविधा हो इस उद्देश्य से ब्लाक मुख्यालयों में परीक्षा कराने का अनुरोध कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त से किया था। जिसके फलस्वरूप अब यह परीक्षा मोहला मानपुर चौकी सभी ब्लाक मुख्यालयों में आयोजित होगी। ज्ञात हो कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्वाधिक परीक्षार्थी मोहला विकासखंड से शामिल होंगे। इस विषय पर हमारे संवाददाता को मोहला बीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि मोहला में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार कुल 539 विद्यार्थी चयन परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र क्रमांक 01 बालक पूर्व माध्यमिक शाला मोहला रोल नंबर 220731 से 230831, परीक्षा केंद्र क्रमांक 2 कन्या पूर्व माध्यमिक शाला मोहला रोल नंबर 220832 से 220931, केंद्र क्रमांक 3 कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहला रोल नंबर 220932 से 221101, केंद्र क्रमांक 4 शासकीय महाविद्यालय मोहला रोल नंबर 221102 से 221269 तक रहेगा। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिखर निशुल्क कोचिंग के माध्यम से लगभग 300 बच्चों को 9 दिन तक निशुल्क कोचिंग दी गई है जिसमें विकासखंड मोहला के शिक्षकों ने अपना निशुल्क योगदान दिया। स्थानीय स्तर पर परीक्षा केंद्र होने से आदिवासी अंचल के बच्चों को मिल रही सुविधा के लिए पालकों ने कलेक्टर एवं विधायक व संजय जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। विद्यार्थियों में इस परीक्षा को लेकर के काफी उत्साह है। प्रयास आवासीय विद्यालय में पूरे प्रदेश में 1155 सीट है, जो प्रदेश के नव स्थानों पर संचालित है। मोहला एसडीएम ललितादित्य नीलम व एपीसी सतीश ब्यौहरे ने भी परीक्षार्थी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए मोहला टीम के प्रयासों की सराहना की है।

You cannot copy content of this page