जिंदगी कोई मोबाइल नही जिसे रिसेट या फार्मेट कर दुबारा चालू करें, इसलिए ट्रैफिक नियम न तोड़े

यातायात पुलिस नारायणपुर द्वारा रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित की गई जागरूकता कार्यक्रम…

नारायणपुर। पुलिस अधीक्षक उदय किरण, आईपीएस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी दीपक साव (रक्षित निरीक्षक) के नेतृत्व में यातायात पुलिस नारायणपुर द्वारा रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में आश्रम के स्टॉफ और छात्र छात्राओं सहित लगभग 1,100 लोग उपस्थित रहे।

अवेयरनेस प्रोग्राम के दौरान श्री साव ने विशेषकर छात्रों से अपील किया कि, जीवन का कोई रिसेट बटन नहीं होता और न तो जीवन को मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर की तरह फॉरमेट करके पुनः रिस्टोर किया जा सकता है इसलिए यातायात नियमों का पालन करें तथा स्वयं सुरक्षित रहते हुए दूसरों के सुरक्षा का भी ख़्याल रखें।बच्चों ट्रैफिक रूल्स की बारीकियां भी इस दौरान प्रेजेंटेशन के जरिए समझाई गई।

You cannot copy content of this page