बालोद में जलाया गया आतंकवाद का पुतला, पुतले को मारे गए जूते, जम्मू काश्मीर के बिगड़ते हालात पर प्रदर्शन

निर्दोष हिंदुओ की हत्या के विरोध में बजरंग दल ने जलाया आतंकवाद का पुतला,पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

बालोद। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों की कायराना हरकत एक बार फिर सामने आई है और उन्होंने एक बार फिर कश्मीर को लहू लुहान कर दिया व घाटी के निर्दोष कश्मीरी हिंदुओ की हत्या कर दी।

इसके विरोध में बालोद जिला के बजरंग दल के व विश्व हिंदू परिषद के सतीश विश्वकर्मा जिला संयोजक , उमेश सेन सहसंयोजक , सनी ढीमर सुरक्षा प्रमुख , तुषार ढीमर सहसुरक्षा प्रमुख , प्रमोद शारदा रोशन ढीमर नगर प्रमुख मिथिलेश साहू, चिंकू कौशिक , पुष्कर देशमुख , आशुतोष कौशिक , परितोष साहू , योगेश ठाकुर , रोशन सहित अन्य दर्जनों बजरंगी कार्यकर्ताओ ने शनिवार को शहर के जय स्तम्भ चौक में आतंकवाद का पुतला दहन किया। आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व विरोध दर्ज किया।

You cannot copy content of this page