राज्यपाल पुरस्कृत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर को शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसायसिंह टेकाम व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने किया सम्मानित

डौण्डीलोहारा। विकास खण्ड के वनांचल ग्राम मड़ियाकटटा आदिवासी बहुल क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होने पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने आदिवासी समाज के गौरव बढ़ाने, आदिवासी क्षेत्रों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर काम करने के लिए शिक्षा मंत्री प्रेमसायसिंह टेकाम व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने अर्जुन्दा में सम्मानित किया।

विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह आयोजन गुण्डरदेही के विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के संयोजक आयोजन आदर्श भारती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुन्दा प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री प्रेमसायसिंह टेकाम छत्तीसगढ़ शासन थे।अध्यक्षता सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने की। विशेष अतिथि चन्द्रप्रभा सुधाकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक बालोद जिले के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में हुए।

जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक, कोरोना काल मृत शिक्षकों के परिवार, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसी क्रम में 2021 में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर एवं शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला अर्जुन्दा शिक्षक मिथलेश कुमार शर्मा को भी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।

You cannot copy content of this page