राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण की तैयारी शुरू, बालोद जिले में शिक्षा विभाग के अफसरों की हुई बैठक, नोडल अधिकारी एनके रजक ने बताई विस्तृत कार्य योजना
बालोद। गुरुवार को राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी बालोद श बी के बाघ, जिला मिशन समन्वयक बालोद पीसी मरकले ,सहायक परियोजना समन्वयक जी एल खुरश्याम, डाइट दुर्ग के श्री दुबे जिला प्रभारी बालोद एवं राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण के जिला नोडल एनके रजक के द्वारा बालोद ब्लाक गुंडरदेही ब्लॉक,और गुरुर ब्लॉक के संकुल समन्वयको का प्रशिक्षण सह बैठक रखा गया। जिसमें बालोद जिले के शिक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर चर्चा हुआ। साथ ही राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण जो पूरे भारत देश के सभी राज्यों में 12 नवंबर 2021 को होना है, उसके लिए एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है, उनकी समीक्षा बैठक अधिकारियों के द्वारा लिया गया एवं शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश समस्त बीआरसीसी , संकुल समन्वयक को अधिकारियों द्वारा दिया गया।
यह राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। जिसके तहत सभी राज्य की शिक्षा का स्तर का वास्तविक अनुमान लगाने के लिए एनसीईआरटी द्वारा एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कक्षा तीसरी कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं और कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण व आकलन होना है। जिसके तैयारी की समीक्षा बैठक जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के अध्यक्षता में विवेकानंद सभागार बालोद में आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण के जिला नोडल एन के रजक द्वारा बालोद जिले के विद्यार्थियों को कैसे निरंतर अभ्यास कराना है, किस तरह से ओएमआर शीट भरना है, इसका अभ्यास कराना है एवं और कौन-कौन से गतिविधि जिसके माध्यम से बच्चे की उपलब्धि में वृद्धि हो उस पर विस्तृत चर्चा कर मार्गदर्शन दिया गया।