पॉजिटिव वर्क- बापू के बर्थ डे पर अशोक ने किया 16 वी बार रक्तदान
बालोद। ग्राम बड़गांव के अशोक टण्डन ने 16वी बार रक्तदान किया। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन 2 अक्टूबर के अवसर पर जिला अस्पताल बालोद में उन्होंने जरूरत मंदो के लिए रक्तदान किया। रक्तदान महादान है ये किसी के जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है औऱ भविष्य में किसी भी को यदि रक्त की जरूरत होने पर रक्तदान करने का बात कही। अशोक टण्डन पेशे से शिक्षक व सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव है। इनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है। किसी को आवश्यकता होने पर उनसे सम्पर्क कर सकते हैं।