गांव के ही निकले चोर, दो गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किए कीमती बर्तन व वेट मशीन, चोरी का माल बेचने बाड़ी के झाड़ी में छिपाए थे

बालोद। अर्जुंदा पुलिस ने चोरी के एक और मामले में सफलता पाई है। दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बर्तन भी बरामद हुए हैं। जो कीमती है। अक्सर यह चोर सूने मकानों को निशाना बनाते थे। मामला थाना अर्जुंदा क्षेत्र का है। प्रार्थी मयंक चंद्राकर पिता कृष्णा चंद्राकर उम्र 26 वर्ष निवासी भिलाई थाना अर्जुन्दा जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसके सूने मकान ग्राम भिलाई में कोई अज्ञात चोर द्वारा कमरे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे पीतल के गुण्डी, गंजी, कांसा का थाली व इलेक्ट्रानिक वेट मशीन कुल कीमती 15,000 रूपये को चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना अर्जुदा में धारा 457,380 भादवि के तहत् मुकदमा कायम कर अज्ञात आरोपी का पता साजी किया गया। मुखबीर की सूचना पर संदेहियों भुनेश्वर निषाद व किशोर कुमार से पूछताछ किया गया। जो 28 सितंबर के रात्रि में कृष्णा चंद्राकर के मकान अंदर प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे एक नग गुण्डी, एक नग गंजी व चार नग कांस का थाली , 1 नग इलेक्ट्रानिक वेट मशीन को चोरी कर कृष्णा चंद्राकर के कुछ दूर पर स्थित बाड़ी के झाड़ी में बिक्री करने हेतु छिपाकर रखना बताये। उक्त स्थान पर ले जाकर चोरी गये वस्तु गुण्डी, गंजी, थाली व इलेक्ट्रानिक वेट मशीन जुमला कीमती 15000 रूपये को बरामद किया गया। आरेापीगण भुनेश्वर निषाद पिता धनीराम निषाद उम्र 28 वर्ष व किशोर कुमार पिता श्याम सुंदर नेताम उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी भिलाई थाना अर्जुदा जिला बालोद छ0ग0 को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी0आर0पोर्ते व उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आरोपी पतासाजी में थाना प्रभारी अर्जुदा निरीक्षक कुमार गौरव, सउनि रमेश सिन्हा, प्रधान आरक्षक विकाश सिंह, आरक्षक भालेश्वर देवांगन , तेजराम साहू, नेमसिंह, जितेंद्र विश्वकर्मा, पिताम्बर साहू का विशेष योगदान रहा।

You cannot copy content of this page