विधिक जागरूकता एवं समस्या और निदान कार्यक्रम में पुलिस ने दी साइबर केस व अधिकारों की जानकारी

बालोद।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और बालोद पुलिस तथा समाज कल्याण विभाग के द्वारा अतंर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों हेतु विधिक जागरूकता एवं समस्या और निदान कार्यक्रम रखा गया। वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराध व उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और बालोद पुलिस तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा अतंर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों हेतु विधिक जागरूकता एवं समस्या और निदान कार्यक्रम रखा गया जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराध व उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही जिला बालोद न्यायालय के माननीय मजिस्टेट गुरूप्रसाद देवांगन एवं माननीय मजिस्टेट कु.कोनिका यादव के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारो और कानून के द्वारा बनाये गये धाराओं और उसके होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्री डी.आर. पोर्ते एवं निरीक्षक रोहित मालेकर प्रभारी साइबर सेल के द्वारा साइबर अपराध के साथ साथ बुजुर्ग लोगों के साथ हो रहे परिवारिक अपराध , दुर्व्यवहार या किसी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी थाना या SDM कार्यालय या जिला विधिक प्राधिकरण बालोद में शिकायत दर्ज करने उस पर तत्काल कार्यवाही कर राहत दिलाने की बात बताई गई ।