इस गांव के पंच को कड़ा और ईट से मारकर की गई हत्या, मारने वाले उनके अपने ही, पढ़िए ये बड़ी खबर

दादु सिन्हा, धमतरी। कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जोरातराई नवीन में कलयुगी दो बेटों ने अपने ही पिता की हत्या कर दी, सूचना मिलते ही कुरुद थाना पुलिस दलबल के साथ पहुँचे, दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।

कुरुद थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि नवीन जोरातराई निवासी अशोक साहू गांव का पंच था, जो शराब पीने का आदी था,उसके शराब पीने से अक्सर घर में कलह होती थी, जिससे तंग आकर सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे उनके बेटे रुपेश और टोमन से वाद विवाद हुआ, इसी बीच धक्का-मुक्की हुई दोनों बेटों ने हाथ में पहने कड़ा और ईट से अपने पिता की हत्या कर दी। दोनों बेटों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

You cannot copy content of this page