एक कार्रवाई ऐसी भी – गुजरात से 10 परिवार आये थे 5000 भेड़ बकरी लेकर जंगलो में चराने, हरियाली बचाने धमतरी डीएफओ ने लगाया उन पर 1 लाख रुपए जुर्माना, दो दिन इलाका छोड़ने का भी आदेश

भेड़ बकरी वालों को दो दिन में इलाका छोड़ने समझाते हुए वन विभाग के टीम के अफसर

दादू सिन्हा धमतरी– धमतरी वनमण्डल के केरेगांव स्थित कक्ष क्रमांक 125 आरक्षित वन में गुजरात के कच्छ से पहुंचे दस परिवार लगभग पांच हजार नग भेड़-बकरियां, दर्जनभर ऊॅंट और खच्चर के साथ पहुंचे हुए हैं। इसकी वजह से वन की विनिर्दिष्ट प्रजाति जैसे साल, शीसम, बीजा सहित उपयोगी औषधीय और विलुप्त प्राय प्रजाति के पौधों को क्षति पहुंची है। इसके मद्देनजर वनमण्डलाधिकारी श्रीमती सतोविशा समाजदार के निर्देश पर केरेगांव वनपरिक्षेत्र के प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक एवं उनके स्टाफ द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) की विभिन्न धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की गई तथा भेड़-बकरी चराने वाले उक्त 10 परिवारों पर वन अपराध कायम किया गया तथा एक लाख रूपए की क्षतिपूर्ति राशि वसूली गई। उप वन मंडलाधिकारी श्री टी.आर.वर्मा ने बताया कि इन परिवारों को समझाईश दी गई है कि वे अगले दो दिनों के भीतर आरक्षित वन से अपने पशुधन के साथ चले जाएं, अन्यथा प्रतिदिन एक लाख 20 हजार रूपए की क्षतिपूर्ति राशि वसूली जाएगी।

हमारे ग्रुप से जुड़ने हमारा नम्बर 9755235270 सेव कर नाम पता हमें वाट्सअप करें

You cannot copy content of this page