लेखन, पठन व गणितीय कौशिल पर संकुल मापी भुर्सा में हुई प्रतियोगिता
मोहला। विकास खंड मोहला के संकुल केंद्र माड़िंग पिड़िंग भुर्सा में पढ़ाई तुंहर दुआर 2.0 के अंतर्गत 25 सितंबर को संकुल स्तर पर पठन ,लेखन तथा गणितीय कौशल पर दो स्तर- कक्षा 1 से 3 एवं कक्षा 4 से 5 के बच्चों का प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया । कोरोना संक्रमण की वजह से करीब डेढ़ साल तक स्कूलों से दूर रहने के बाद वापस स्कूल आने और प्रतियोगिता में भाग लेने का उत्साह बच्चों में साफ साफ झलक रहा था। प्रतियोगिता में कक्षा पहली से तीसरी तक पठन कौशल में कुमारी संस्कृति सलामें प्राथमिक शाला कोटालपारा , लेखन कौशल में कुमारी भूमिका प्राथमिक शाला मरकामटोला व गणितीय कौशल में गितेश्वर प्राथमिक शाला कुड़ुमकसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसी प्रकार कक्षा चौथी और पांचवी से पठन कौशल में यमराज प्राथमिक शाला मा.पि भुर्सा, लेखन कौशल में कुमारी साक्षी प्राथमिक शाला मरकामटोला व गणितीय कौशल में यश कुमार प्राथमिक शाला कुड़ुमकसा के बच्चों का चयन जोन स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डीएमसी भूपेश साहू, नोडल सतीश ब्यौहरे , बीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन बीआरसीसी खोमलाल वर्मा ने सभी शिक्षकों व बच्चों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में प्रधान पाठक मालिकराम गेण्ड्रे मा.पि. भुर्सा, वेद प्रकाश भूआर्य संकुल समन्वयक मा.पि. भुर्सा, भूपेंद्र भारद्वाज ,राजेंद्र ठाकुर ,प्रहलाद सिंह कोरेटी,गायत्री मंडावी, रामदुलारी साहू ,रम्हला नायक, पुनीता कुंजाम इन सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। आगे ब्लॉक् स्तरीय प्रतियोगिता मोहला में होगी फिर 2 अक्टूबर को जिला स्तर पर भी होगा।