मोहला के कंदाड़ी संकुल में हुआ पढ़ाई तुहर दुवार 2.0 पर कार्यक्रम

कंदाड़ी और रामगढ़ संकुल के बच्चे हुए सम्मानित

मोहला। शनिवार को हाई स्कूल कंदाड़ी में पढ़ाई तुहर दुवार 2.0 पर संकुल स्तरीय पठन, लेखन , गणितीय कौशल एवं हस्तलिखित पुस्तिका पर विभिन्न प्रतियोगिता कक्षा पहली से पांचवी के बच्चों द्वारा प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें दो स्तर कक्षा 1 से 3 एवं कक्षा 4 से 5 स्तर पर लेखन कौशल, पठन कौशल, गणितीय कौशल एवं हस्तलिखित पुस्तिका पर संकुल कंदाड़ी और रामगढ़ के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में संकुल केंद्र कंदाड़ी से हस्त पुस्तिका निर्माण में प्राथमिक शाला कनेरी पठन कौशल में रोहन कुमार शशि कला लेखन कौशल में कुमारी अंबिका कुमारी ममता एवं गनितीय कौशल में कमलेश कुमार चंद्रप्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं संकुल केंद्र रामगढ़ से हस्त पुस्तिका निर्माण में प्राथमिक शाला राजाडेरा एवं प्राथमिक शाला रामगढ़ को चयन किया गया और पठन कौशल में वरुण एवं सोनिका लेखन कौशल में अमिता एवं नूतन गणितय कौशल में पूनम एवं निखिल प्रथम स्थान प्राप्त किए। सभी चयनित एवं प्रतिभागी बच्चों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहित कुमार अंबाडे द्वारा प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक केवल साहू और मोहन लाल तारम ने सभी प्रतिभागी बच्चे और शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी एवं सभी प्रतिभागी बच्चे एवं शिक्षकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में रोहित कुमार अंबादे प्राचार्य हाई स्कूल कंदाड़ी केवल साहू समन्वयक संकुल कंदाड़ी मोहनलाल ताराम समन्वयक संकुल रामगढ़ टेपसिंह यादव व्याख्याता हाई स्कूल कंदाड़ी जोहित कुमार मरकाम शिक्षक माध्यमिक शाला उमरपाल शिक्षक हेमलाल साहू राजाडेरा हरीश कुमार यादव शिक्षक रामगढ़ रवि कुमार प्रमोद देवांगन ललिता ध्रुव राकेश रावटे उपस्थित रहे। इन अवसर पर बीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन , बीआरसी खोमलाल वर्मा ने चयनित बच्चो व शिक्षको को बधाई दी।

You cannot copy content of this page