राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित प्रधानपाठक दयालुराम को निज निवास में आमंत्रित कर मंत्री अनिला भेड़िया ने भी किया सम्मानित, बोले मेरे विधानसभा का आपने गौरव बढ़ाया
डौण्डी लोहारा। बालोद जिले के विकास खण्ड डौण्डी लोहारा संकुल केन्द्र खोलझर वनांचल आदिवासी बहुल क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित राज्यपाल अनुसूईया उइके मुख्यमंत्री भुपेश बघेल शिक्षा मंत्री प्रेमसायसिंह टेकाम शिक्षा सचिव के सम्मानित होने पर निज निवास पर पुरे परिवार को आमंत्रित कर प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर पत्नी बसंती पिकेश्वर शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला सोरली पुत्री कुमारी मधुबाला व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी बंगला को आमंत्रित कर महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया अभिनंदन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर उत्कृष्ट कार्य करने आदिवासी समाज की गौरव बढ़ाया। आदिवासी वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाई। मेरे विधानसभा क्षेत्र में राज्य पुरस्कार राज्यपाल के हाथों से प्राप्त होने से मुझे बहुत खुशी हुई कि आप के पत्नी पुत्री सभी शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। शिक्षक समाज का निर्माण राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों महत्वपूर्ण भूमिका होती है वह काम आप कर रहे हैं। शिक्षा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस शिक्षा के साथ साथ समाज के विभिन्न पदों पर रहा कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने उज्वाल भविष्य की कामना की है। सभी जनप्रतिनिधियों ने भी बधाई शुभकामनाए दी है। जिनमें सर्वश्री कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेड़िया चन्द्रप्रभा सुधाकर जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी डौण्डी लोहारा अनिल लोढ़ा हस्तीमल सांखला केशव शर्मा लक्ष्मण भण्डारी राजकुमार प्रभाकर मधावगिरी गोस्वामी देवलाल ठाकुर होरी लाल रावटे दुर्गा ठाकुर संतोषी ठाकुर जाग्रीत सोनकर अध्यक्ष जनपद पंचायत डौण्डी लोहारा पोषण बनपेला उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डौण्डी लोहारा दारा सिंह भौंसार्य गणेश रात्रे झुमुक परसाई सरपंच सभी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ग्रामीण शामिल हैं।