विधायक ने कहा मोर जिम्मेदारी अभियान रथ लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने होगा मददगार

बालोद। राज्य शासन, यूनिसेफ, एकता परिषद और मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे मोर जिम्मेदारी अभियान के जागरूकता रथ को विधायक संगीता सिन्हा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्राम नेवारीकला में जनसंपर्क का दौरा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस जागरूकता रथ को रवाना किया। तो साथ ही शासन, यूनिसेफ, एकता परिषद, एमसीसीआर की इस पहल की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि लोगों को जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना बहुत जरूरी है। कई लोग प्रथम डोज लगवाने के बाद दूसरा डोज नहीं लगवाए हैं। जबकि उनका समय भी आ चुका है। इसलिए लोगों को गंभीर होना होगा और कोरोना से मुक्ति पाने के लिए निर्धारित समय में दोनों डोज लगवाना जरूरी है। खास तौर से गांव में टीकाकरण को लेकर भ्रांतियां दूर करने में मोर जिम्मेदारी अभियान सार्थक साबित हो, इसकी उन्होंने अपेक्षा की। ज्ञात हो कि इस अभियान को बालोद जिले में कलेक्टर जन्मेजय महोबे द्वारा भी हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को जिले में प्रवेश कराया गया है। ग्रामीण क्षेत्र खासतौर से आदिवासी क्षेत्रों में लोगों को दोनों डोज के टीकाकरण के लिए व कोरोना से बचने बरतने जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान विशेष रूप से संचालित हो रहा है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के 20 जिलों का चयन किया गया है। इस अभियान के जिला स्तर पर समन्वयक एमसीसीआर के सदस्य दीपक यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ी गीतों के साथ मोर जिम्मेदारी का रथ चिन्हित गांव में जाकर प्रचार प्रसार करेगा और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेगा। जिला प्रशासन के प्रयासों से पहले से ही यहां टीकाकरण की स्थिति अच्छी है। लोगों को प्रथम और दूसरे डोज दोनों को निर्धारित समय में लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। वही वनांचल में टीकाकरण के प्रति,कोरोना वैक्सीन के प्रति भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास भी होगा। रथ रवानगी के दौरान विधायक के साथ कांग्रेस के ब्लॉकअध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णा दुबे, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, ब्लॉक महामंत्री रोहित सागर, तरौद सेक्टर अध्यक्ष धर्मेंद्र रामटेके, मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू के अलावा जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण, ग्राम के सरपंच, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page